भिलाई। ऑनलाइन सट्टेबाजों पर दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जिले के 8 थानेां की पुलिस व एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 24 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 20 हजार से ज्यादा का कैश और सट्टे से जुडा सामान बरामद किया है। यह कार्रवाई एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट व थाना छावनी, जामुल, मोहन नगर, दुर्ग, नेवई, भिलाई नगर, पुरानी भिलाई व खुर्सीपार की पुलिस ने की।
बता दें दुर्ग भिलाई में बड़ पैमाने पर महादेव आईडी और ऑनलाइन सट्टा का कारोबार हो रहा है। दुर्ग पुलिस लगातार ऐसे सटोरियों पर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में एसपी अभिषेक पल्लव के निर्देश पर 25 व 26 सितंबर को एण्टी क्राईम व सायबर युनिट एवं थानों की संयुक्त टीम को सट्टा-पट्टी एवं ऑन-लाईन सट्टा से जुड़े लोगों धरपकड़ की। बताया जा रहा है कि कुछ लोग चेन्नई भागने की फिराक में भी थे। जिन्हें पुलिस ने पकड़ा।
पकड़े गए सटोरिए
पुलिस ने वाहीद खान बांसपारा दुर्ग, संदीप यादव शिवपारा दुर्ग, रिंकू सेन हटरी बाजार दुर्ग, रोहित कुमार तितुरडीह दुर्ग, विवेक मदामें ओम नगर उरला, संजय चैधरी जोन 01 खुर्सीपार, मुकेश शर्मा शंकर नगर छावनी, राजकुमार निषाद छावनी बस्ती, ललित महिलांग शंकर नगर छावनी, संजय पटवा केम्प 02 छावनी, सुनील प्रसाद राजीव नगर छावनी, गोविंद विश्वकर्मा गौतम नगर खुर्सीपार, रिंकू गुप्ता राजीव नगर जामुल, अभिलाष चैधरी केम्प 02 भिलाई, विजय देशलहरे बजरंगपारा जामुल, केवल जोशी लेबर केम्प जामुल, अभिषेक कुमार प्रसाद जोन-02 खुर्सीपार, राहुल चैहान पावर हाऊस भिलाई, भिलाई नगर क्षेत्रातर्गत संजय गिरी माया नगर रूआबंाधा भिलाई, दीपक कुमार आदर्श पारा टंकी मरोदा भिलाई, गौतम पाल स्टेशन मरोदा नेवई, शिमास सिद्धीकी बजरंग चैक टंकी मरोदा, सौरभ कोटारे आजाद चौक रूआबांधा बस्ती व राज बांधे प्रगति नगर रिसाली को गिरफ्तार किया है।