कवर्धा. कबीरधाम जिले में एक बैगा आदिवासी युवक को डरा धमका कर पैसे ऐंठने वाले पुलिस विभाग के दो आरक्षकों को एसपी ने निलंबित कर दिया है। बैगा युवक ने कांस्टेबल की हरकतों से तंग आकर रिश्वत लेते हुए वीडियो बनाया और सबूत के साथ पूरे घटनाक्रम की एसपी से शिकायत की। जिसके बाद एसपी ने दोनों आरक्षकों को गुरुवार को निलंबित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम चौरा के बैगा युवक से भोरमदेव थाना के दोआरक्षक लंबे समय से डरा धमकाकर रुपए ले रहे थे।
![](https://shreekanchanpath.com/wp-content/uploads/2024/06/ezgif.com-animated-gif-maker.gif)
दारू बनाते हुए बोलकर पहले डराया, फिर करने लगा वसूली
मामला इसी वर्ष 20 फरवरी का है। ग्राम चौरा के बैगा युवक खेती-किसानी व मजदूरी का काम करता है। थाना भोरमदेव का आरक्षक आशीष वैष्णव युवक के घर पहुंचा और धमकी देते हुए बोला दारू बनाते हो। बिना जब्ती के केस बना दूंगा, जेल भेज दूंगा। नहीं तो 7000 रुपए अभी दो और 2000 रुपए महीना जमा करो, नहीं तो अभी थाना चलो। आरक्षक की बात सुनकर युवक ने डरकर 5000 रुपए नगद दिया और 2000 बाद में दूंगा बोला।
आरक्षक आशीष वैष्णव ने कहा कि दोपहर तक 2000 की व्यवस्था करो नहीं तो मैं थाना ले जाऊंगा। परेशान होकर युवक ने गांव के पंच को मामले की जानकारी दी। आरक्षक आशीष वैष्णव खुद को आबकारी विभाग का आरक्षक बताता है। वह कई लोगों से आबकारी पुलिस हूं कहकर रुपए वसूलता है। इस पर पंच ने कहा कि उसे बुलाओ और बातचीत की टेप करो। पैसा देने का वीडियो बनाकर शिकायत करेंगे। युवक ने आरक्षक से मोबाइल से बात कर कॉल रिकार्ड किया। 2000 रुपए देते वीडियो बनाया।
मामले की जानकारी होने पर धमकाने लगा आरक्षक
आरक्षक आशीष वैष्णव व सुनील पांडेय को जानकारी हुई की युवक शिकायत करने वाला है तो दोनों ने सरपंच पति से संपर्क कर मामला दबाने के लिए दबाव बनाया। झूठे मामले में औरतों को भी फंसा देने की धमकी दी। इससे युवक का परिवार दहशत में रहा। युवक ने किसी तरह सरपंच और पंच की मदद से इस पूरे मामले की एसपी से शिकायत की।