श्रीकंचनपथ, डेस्क। देश में वाट्सएप व टेलीग्राम सहित ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए खतरे की घंटी बजने वाली है। दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि जल्द ही सरकार एक नया बिल लाने की तैयारी कर रही है। जिसमें वाट्सएप व टेलीग्राम कॉलिंग को लेकर नए नियम बनाए जांएगे। इन्हें कॉलिंग सर्विस देने के लिए अब लाइसेंस लेना पड़ सकता है। वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर भी नए नियम लाए जाएंगे। दूर संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि नया बिल टेलीकॉम इंडस्ट्री में इनोवेशन को बढ़ावा देगा।
![](https://shreekanchanpath.com/wp-content/uploads/2024/06/ezgif.com-animated-gif-maker.gif)
दूर संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक कार्यक्रम के दौरान अपनी बातों को रखा। उन्होंने कहा कि आने वाले एक दो वर्षों में सरकार डिजिटल नियामक ढांचे को पूरी तरह संसोधित करने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि वाट्सएप व टेलीग्राम कॉलिंग सेवा देते हैं और जूम, गूगल डुओ जो कि कॉलिंग व मैसेजिंग की सर्विस दे रहे हैं उनके लिए लाइसेंस अनिवार्य किया जाएगा। यानी नए बिल में इसका प्रावधान किया जाएगा जिससे की इनकी मनमानी पर भी रोक लगेगी।
यही नहीं नए बिल में दूरसंचार सेवा का ही एक हिस्सा मानते हुए ओटीटी प्लेटफार्म को भी शामिल किया गया है। अभी तक सोशल मीडिया ऐप व ओटीटी प्लेटफार्म टेलीकॉम नियमों के दायरे में नहीं है जिसके कारण वे मनमाने कंटेंट दर्शकों को परोस रहे हैं। नया बिल लाने के बाद इन्हें भी कानून के दायरे में आएंगे इससे इनकी मनमानी पर भी रोक लगेगी। सरकार नए बिल में टेलीकॉम और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स अपना लाइसेंस सरेंडर करने की स्थिति में शुल्क वापसी के प्रावधान का भी प्रस्ताव किया है। माना जा रहा है कि नए कानून से से कई तरह की सेवाएं इसके दायरे में होंगी।