खैरागढ़. नवनिर्मित खैरागढ़ जिले में करंट लगने से मां और जवान बेटी की मौत हो गई। घटना बुधवार शाम की है। मां और बेटी खेत में काम करके देर शाम घर लौट रहे थे तभी खेत में लगे बोर में करंट आ गया। जिसकी चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मां और बेटी जब देर रात तक घर नहीं पहुंचे तो परिजन उन्हें ढूंढते हुए खेत पहुंचे जहां दोनों का शव जमीन पर पड़ा हुआ था। करंट से मौत की सूचना ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को दी।
करंट कैसे लगा किसी को नहीं पता
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना खैरागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कांचरी की है। जहां करंट लगने से मेघा पति रमेशर वर्मा (लगभग-40साल)व उसकी 21 वर्षीय बेटी सीमा वर्मा की मौत हो गई। मौत की सूचना के बाद पुलिस देर रात को मौके पर पहुंच जांच में जुट गई थी। करंट कैसे लगा यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है।
बेटी के हाथ पीले करने के सपना सजा रहे थे परिजन
ग्रामीणों ने बताया कि 21 साल की जवान बेटी के परिजन हाथ पीले करने के सपने सजा रहे थे लेकिन मां के साथ उसकी दर्दनाक मौत होने से पूरा परिवार सदमे में है। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा है कि ये सब कैसे हो गया। गुरुवार को दोनों का अंतिम संस्कार किया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।