भिलाई। छावनी थाना प्रभारी विशाल सोन को निलंबित कर दिया गया है। दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने यह कार्रवाई की है। एसपी ने आदेश जारी कर छावनी टीआई विशाल सोन को तत्काल प्रभाव ने निलंबित कर दिया है। टीआई विशाल सोन पर यह कार्रवाई प्रशासनिक कारणों से की गई है।
दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव द्वारा जारी आदेश के मुताबिक निरीक्षक विशाल सोन थाना प्रभारी, छावनी को पुलिस रेग्युलेशन के पैरा 215 (स) के अन्तर्गत प्रशासनिक कारणों से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि के दौरान इन्हें रक्षित केन्द्र दुर्ग सम्बद्ध किया जाता है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी ।

व्यापारियों की शिकायत पर निपटे टीआई
बता दें तीन दिन पहले जवाहर मार्केट की एक दुकान में आग लग गई थी। यह आगजनी मार्केट से निकलने वाले विसर्जन रैली के दौरान पटाखे जलाने के कारण हुई थी। इस घटना के बाद जवाहर मार्केट के व्यापारियों ने छावनी टीआई विशाल सोन की शिकायत एसपी से की थी। व्यापारियों ने एसपी को बताया था कि मार्केट के व्यापारियों द्वारा बाजार के अंदर से रैली के प्रवेश को अनुमति नहीं देने की मांग की गई थी। इसके बाद भी मार्केट से रैली निकाली गई जो कि आगजनी कारण बना। व्यापारियों की शिकायत के बाद एसपी ने कार्रवाई कर टीआई विशाल सोन को निलंबित कर दिया है।

