भिलाई। त्योहारी सीजन में सड़कों पर पंडाल व डीजे को लेकर सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दिए हैं। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक सड़कों पर न तो स्वागत द्वारा लगाए जाएंगे और न ही तेज आवाज में डीजे बजाया जाएगा। ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इस संबंध में सभी जिला कलेक्टर को निर्देश दिया गया है।
बता दें त्योहारी सीजन में जगह जगह सड़कों पर स्वागत द्वारा लगाए जाते हैं। इसके कारण सड़कों से निकलने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसे देखते हुए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने आदेश जारी किया है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश के बाद इसे छत्तीसगढ़ सरकार ने भी लागू कर दिया है। प्रदेश के आवास एवं पर्यावरण विभाग द्वारा सभी कलेक्टर और एसपी को इस संबंध में निर्देश दिए हैं।

निर्देश में कहा गया है कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल भोपाल बेंच ने सड़कों पर पंडाल या स्वागत द्वार नहीं लगाने का अदेश दिया है। प्रशासन की अनुमति के बिना यदि कोई पंडाल या स्वागत द्वार सड़क पर लगाया जाता है, तो इसे हटा दिया जाएगा। इसके अलावा धार्मिक और सामाजिक स्तर पर निकाले जाने वाले जुलूस में ध्वनि और वायु प्रदूषण का ध्यान रखने कहा गया है। साथ ही तेज आवाज में डीजे बजाने वालों पर भी कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। सड़कों पर पंडाल या स्वागत द्वार बनाए जाने पर जुर्माना लगाया जा सकता है।
