रायपुर। राजधानी रायपुर में शनिवार का सालासार बालाजी मंदिर भवन में फैशन शो को लेकर भारी हंगामा हुआ। मंदिर के भवन में आयोजन होने से बजरंग दल के पदाधिकारियों ने पहुंचकर विरोध जताया। बजरंग दल के पदाधिकारियो का कहना था कि मंदिर जैसे पवित्र स्थल पर इस तरह की फूहड़ता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बजरंग दल के विरोध के बाद कार्यक्रम को बंद कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर के फुंडहर क्षेत्र में स्थित सालासर बालाजी मंदिर में आज फैशन शो का आयोजन किया गया था। इस फैशन शो में कई लड़कियों ने हिस्सा लिया था। फैशन शो की जानकारी जैसे ही बजरंग दल के लोगों को पता चली उसके साथ ही विरोध शुरू हो गया। बजरंग दल के पदाधिकारी बड़ी संख्या में आयोजन स्थल पहुंचे और शो का विरोध किया। हालांकि तब शो पूरा हो चुका था।

तेलीबांधा थाने में दिया ज्ञापन
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर बजरंग दल के रवि वाधवानी ने अपने साथियों के साथ पहुंचकर तेलीबांधा थाने में ज्ञापन सौंपा। उन्होंने इस मामले में तेलीबांधा थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। इस मामले में रवि वाधवानी ने कहा है कि मंदिर जैसे पवित्र स्थल पर ऐसी फूहड़ता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह पूरा आयोजन अमित अग्रवाल नाम के शख्स द्वारा किया गया था और ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

इधर इस मामले में सीएसपी वीरेन्द्र चतुर्वेदी ने बताया कि सालासर बालाजी मंदिर में नहीं बल्कि समाज के भवन में यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस मामले में बजरंग दल ने ज्ञापन सौंपा है। मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।