रायगढ़. जमीन में सो परिवार के साथ सो रही दो सगी नाबालिग बच्चियों की सांप काटने से मौत हो गई। मृतक बच्चियां साढ़े तीन औ ढाई साल की थी। मामले की जानकारी लगते ही परिजन उन्हें अस्पताल ले गए लेकिन तब तक उनकी सांसें उखड़ गई थी। मामला जिले के पुसौर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रैबार की है। बच्चियों की मौत की सूचना पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जमीन पर लगाया था बिस्तर
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रैबार गांव निवासी लोमेश भारद्वाज की साढ़े तीन साल की बड़ी बेटी तेजस्वनी भारद्वाज और ढाई साल की छोटी बेटी ओमती भारद्वाज बुधवार रात खाना खाने के बाद परिजनों के साथ जमीन पर बिस्तार लगाकर सो रहे थे। इसी बीच रात करीब 4 बजे घर से लगे बाड़ी ओर से जहरीला सांप आया और दोनों बेटी को काट लिया। इस समय पूरा परिवार गहरी नींद में सोया हुआ था। सांप काटने के बाद दोनों बेटियों को दर्द का एहसास हुआ। इससे उनकी नींद खुली।
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
बेटियों की नींद खुलने के बाद ही लोमेश की नींद भी खुली। वह कुछ समझ पाता इससे पहले ही दोनों बेटियों के मुंह से झाग निकलने लगा। ऐसे में उसे समझाते देर नहीं लगी कि दोनों को सांप ने काटा है। उसने तत्काल अपने परिजनों को इसकी सूचना दी और दोनों बेटियों को अस्पताल ले जाने की तैयारी करने लगा। पिता जब अपने परिजनों के साथ दोनों बेटियों को लेकर अस्पताल पहुंचा तो वहां चिकित्सकों ने प्रारंभिक जांच के दोनों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना पर पुसौर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के अनुसार दोनों बच्चियों की मौत सांप काटने से हुई।