लखीमपुर. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में दो नाबालिग सगी बहनों की रेप की बाद हत्या कर दी। दलित समुदाय की दोनों बहनों का शव बुधवार रात पेड़ से लटके पाए जाने के बाद जमकर हंगामा हुआ। एक नाबालिग सातवीं और दूसरी दसवीं कक्षा की छात्रा थी। इस मामले में परिवार ने लड़कियों को जबरन उठाकर ले जाने और बलात्कार के बाद हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं अपर एसपी अरुण कुमार सिंह, लखीमपुर खीरी के मुताबिक लखीमपुर कांड में बलात्कार, हत्या और बाल शोषण का मामला दर्ज किया गया है। एफआईआर में एक नामजद और तीन अज्ञात आरोपियों का जिक्र है। लड़कियों की मां ने मीडिया और पुलिस को बताया है कि आरोपी उनकी बेटियों को जबरन बाइक पर बिठाकर ले गए। इस मामले में गुरुवार को पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मां ने कहा रेप के बाद की गई हत्या
लड़कियों की मां ने आरोप लगाया है कि जब उसने आरोपियों को रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। परिवार और गांव वालों ने बाद में लड़कियों की तलाश की और उनके शव एक पेड़ से लटके मिले। महिला ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटियों के साथ रेप किया गया और फिर उनकी हत्या कर दी गई। आरोपियों पर हत्या और बलात्कार से संबंधित आईपीसी की धाराओं और पॉक्सो के तहत आरोप लगाए गए हैं।
दुपट्टे से लटकी मिली लाश