भिलाई। सेंट थॉमस महाविद्यालय, भिलाई को भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा रक्तदान के क्षेत्र में समय समय पर शिविर आयोजित करने तथा आम जनमानस को रक्तदान के लिए प्रेरित करने जैसे पुनीत कार्य के लिए सर्वश्रेष्ठ संस्था का सम्मान दिया गया| छत्तीसगढ़ की इस्पात नगरी में सन 1984 में स्थापित सेंट थॉमस महाविद्यालय विगत 38 वर्षों से शिक्षा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में सदैव अपना कीर्तिमान स्थापित करते आया है।
रायपुर स्थित राजभवन में छत्तीसगढ़ की महामहिम राजयपाल सुश्री अनुसुइया उइके ने महाविद्यालय को इस उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया| महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम. जी. रोईमोन ने पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र प्राप्त करते हुए कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई धर्म नही है और यदि आप एक यूनिट रक्तदान करते हैं तो इससे आप 4 लोगों को जीवनदान दे सकते हैं इसलिए हम सभी को अपनी सुविधा एवं सेहत का ध्यान रखते हुए नियमित अंतराल पर रक्तदान ज़रूर करना चाहिए| इस अवसर पर भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष, अमृत खलखो, मुख्य सचिव प्रणब सिंह एवं राज्य स्तरीय सलाहकार सुदीप श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित थे| इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्रशासक हिस ग्रेस डॉ जोसेफ मार डायनोशियस ने सेंट थॉमस महाविद्यालय के प्रयासों की सराहना की| महाविद्यालय के प्रशासक रेवरेंट फादर डॉ जोशी वर्गीस एवं अन्य सभी कर्मचारियों ने इस सम्मान के लिए एक दूसरे को बधाइयाँ दी|
