दुर्ग। स्टेट वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन के चेयरमैन, दुर्ग के विधायक अरुण वोरा ने कहा है कि बारिश के मौसम के मद्देनजर सभी विभाग आवश्यक तैयारियां पूरी कर लें। अत्यधिक बारिश होने पर जलभराव या बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक संसाधन और तैयारियां पूरी होनी चाहिए। आपदा प्रबंधन के लिए एक्शन प्लान बनाकर विभागीय अधिकारी जरूरी सामग्री और संसाधन की व्यवस्था अभी से कर लें। वोरा ने कहा कि पूर्व के वर्षों में शिवनाथ नदी में कई बार बाढ़ आ चुकी है। शंकर नाला में भी बाढ़ से कई लोगों की मौत और कुछ बस्तियों में जलभराव की स्थिति रही है। इससे निपटने के लिए जरूरी व्यवस्थाओं में कोई कोर कसर नहीं रहनी चाहिए।

वोरा ने कहा कि जलभराव और बाढ़ की स्थिति में संक्रामक बीमारियों के फैलाव की संभावना रहती है। इसे देखते हुए मेडिकल टीम अलर्ट मोड में रहे। बारिश पूर्व बड़ी नालियों और नालों की सफाई का काम अगर नहीं हो पाया है, तो नगर निगम प्रशासन यह काम हर हाल में अगले एक हफ्ते में पूरा कर ले। नगर निगम प्रशासन दुर्ग शहर में जर्जर भवनों की पहचान कर ले और इनकी निगरानी करें। ऐसे भवनों को खाली कराने के बाद यहां रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगह पर बसाने की व्यवस्था भी होनी चाहिए ताकि दुर्घटना की स्थिति में जान माल के नुकसान की नौबत न आए। वोरा ने कहा कि शिवनाथ नदी का जल स्तर बढऩे पर रपटा से आवाजाही रोकने सहित अन्य सुरक्षा उपाय किये जाएं।
वोरा ने कहा कि बाढ़, अतिवृष्टि जैसी आपदा से बचाव के लिए मौसम केंद्र के पूर्वानुमानों की जानकारी न केवल शासकीय विभाग के अधिकारी रखें बल्कि इसकी नियमित रूप से जानकारी आम लोगों को दी जाए। ताकि, लोग बारिश से अलर्ट रहें। बाढ़ की स्थिति में आपदा प्रबंधन टीम अलर्ट रहे। बारिश के मद्देनजर कंट्रोल रूम बनाकर सभी आवश्यक तैयारियां कर ली जाए। नगर निगम और जिला प्रशासन स्तर पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाए और इन्हें 24 घण्टे चालू रखा जाए।
वोरा ने कहा कि बारिश के मौसम में संक्रामक बीमारियां फैलती हैं। इस लिहाज से नगर निगम का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट रहे और कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करें। पेयजल स्रोतों कुंओं, हैण्डपम्प आदि का जल शुद्धिकरण किया जाए। इसके अलावा दूषित खाद्य पदार्थों, सड़ी गली सब्जियों की बिक्री पर रोक लगाने समय-समय पर अभियान भी चलाया जाए। वोरा ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी हालत में दूषित पेयजल की सप्लाई नहीं होनी चाहिए।