मन की बात में पीएम ने की अपील
नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह मन की बात में कहा है कि देश के युवा, वो गर्म जोशी, वो देशभक्ति, वो सेवा के रंग में रंगे नौजवान, आप जानते हैं ना, नवम्बर महीने का चौथा रविवार हर साल एनसीसी डे के रूप में मनाया जाता है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आमतौर पर हमारी युवा पीढ़ी को फ्रेंडशिप डे बराबर याद रहता है। लेकिन बहुत लोग हैं जिनको एनसीसी डे भी उतना ही याद रहता है। मैं एनसीसी के सभी पूर्व और मौजूदा कॅडेट को एनसीसी डे की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूँ।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम भी सिर्फ अपने आस-पास के इलाक़े को प्लास्टिक के कचरे से मुक्त करने का संकल्प कर लें तो फिर ‘प्लास्टिक मुक्त भारतÓ पूरी दुनिया के लिए एक नई मिसाल पेश कर सकता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेरा भी सौभाग्य रहा कि मैं भी बचपन में मेरे गांव के स्कूल में एनसीसी कॅडेट रहा, तो मुझे ये डिस्इप्लिन, ये यूनीफ़ॉर्म् मालूम है और उसके कारण कान्फीडेंस लेवॅल भी बढ़ता है। ये सारी चीज़ें बचपन में मुझे एक एनसीसी कॅडेट के रूप में अनुभव करने का मौका मिला था। 7 दिसम्बर को आर्मेड फोर्स फ्लाग डे मनाया जाता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये वो दिन है जब हम अपने वीर सैनिकों को, उनके पराक्रम को, उनके बलिदान को याद तो करते ही हैं लेकिन योगदान भी करते हैं। आइये, इस अवसर पर हम अपनी आर्मेड फोर्स के अदम्य साहस, शौर्य और समर्पण भाव के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करें और वीर सैनिको का स्मरण करें। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत में फिट इंडिया मुवमेंट से तो आप परिचित होंगे ही। सीबीएसई ने एक सराहनीय पहल की है, फिट इंडिया सप्ताह की। फिट इंडिया सप्ताह में विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके शिक्षक और माता-पिता भी भाग ले सकते हैं। मैं अनुरोध करता हूं कि सभी स्•ूल, फिट इंडिया रें•िंग में शामिल हों और फिट इंडिया यह सहज स्वभाव बने। एक जनांदोलन बने। जागरूकता आए। इसके लिए प्रयास करना चाहिए।
००
प्लास्टिक मुक्त भारतÓ में करें योगदान:मोदी
Leave a comment