समाज के लिए नवनिर्वाचित पदाधिकारी अपने पद की गरिमा बनाए रखें
दुर्ग। प्रदेश के गृहमंत्री मंत्री ताम्रध्वज साहू तहसील साहू संघ दुर्गग्रामीण के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुये। समारोह का आयोजन दुर्ग के गोड़वाना भवन सिविल लाईन में आयोजित हुआ। सभी अतिथियों ने समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं भी दी । कार्यक्रम के दौरान गृहमंत्री ताम्रध्वज ने साहू समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।
इस कार्यक्रम के मुख्यआतिथि प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू , अध्यक्षता जिला साहू संघ अध्यक्ष राजेश साहू,विशेष अतिथि पूर्व केबनिट मंत्री रमशीला साहू,पूर्व मंत्री जागेश्वर साहू,पूर्व विद्यायक डॉ दया राम साहू,पूर्व अध्यक्ष हस्तशिल्प बोर्ड दीपक साहू, साहू,कार्यकरणी अध्यक्ष रमेश साहू,पूर्व अध्यक्ष जिला साहू संघ खिलावन साहू,उपाध्यक्ष नंदलाल साहू,वरिष्ट सामजसेवी राजेन्द्र साहू उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत माँ कर्मा की आरती कर व दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस मौके पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने साहू समाज को संबोधित करते हुए कहा कि समाज से ही प्रेरणा मिलती हैं, समाज की आदर्श जीवन स्थापित करने में मुख्य भूमिका रहती है, समाज हमेशा ही साहस और विश्वास देता हैं। हमारा साहू समाज हमेशा ही अनुकरणीय रहा हैं। आप सभी सामाजिक समरसता बनाए रखें और आने वाली पीढिय़ॉ को समाज में अच्छा वातावरण मिले इसका ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि समाज की नवनिर्वाचित पदाधिकारी अपने पद की गरिमा बनाए रखे। समाज के व्यक्ति का सहज और सरल हो कर कार्य करें। समाज के हर व्यक्ति की मदद करें। बच्चों को अच्छे संस्कार दें।
उन्होंने युवा वर्ग को अपनी महान हस्तियों के व्यक्तित्व को न भूलने, उनके बताए रास्तों का अनुसरण और सामाजिक समरसता को बरकरार रखने कहा। पूर्व मंत्री रमशीला साहू ने सभी पदाधिकारियों को बेहतर समाज निर्माण के लिए अपना विशेष योगदान देने शुभकामनाएं दी। तथा नशा मुक्त समाज निर्माण के लिए जागरूक होने, नशा से दूर रहने की सलाह दिया। स्वागत भाषण प्रीतम साहू ने दी। कार्यक्रम आभार महासचिव उमाशंकर साहू ने किया ।मंच संचालन दयाराम साहू गुरुजी ने दी।
तहसील साहू संघ के नवनिर्वाचित एवं मनोनित पदाधिकारी गण
अध्यक्ष पुसऊ राम साहू ,उपाध्यक्ष दयाराम साहू,उपाध्यक्ष श्रीमती सुशील साहू,महासचिव उमाशंकर साहू,कोषाध्यक्ष द्वारिका साहू,सहसचिव पुष्पा साहू,प्रचार सचिव चेतन संग़ठन सचिव सुमरन साहू,जिला प्रतिनिधि डॉ सहदेव साहू,सरक्षक प्रीतम साहू,जगदीश दीपक साहू,डॉ टीकम साहू,समन्वयक घनश्याम साहू,रामस्वरूप साहू ,वामन साहू,घनशयाम साहू,न्याय प्रकोष्ठ में छन्नूलाल हिरवानी,गजेंद्र साहू,ललित साहू,विजय साहू राजकुमार साहू,रामखिलावन साहू,कल्याण साहू,खोमेंद्र साहू, न्याय प्रकोष्ट महिला कुमारी देवी साहू,दिव्या साहू,पूनम साहू,विमला साहू, लता साहू,बंसती साहू ,व्यापारी प्रकोष्ट पंचराम साहू,महेश साहू,निरंजन साहू, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र कुमार साहू,डोमन लाल हिरवानी, वरिष्ट सालहकर मालिक राम साहू,गौकरण साहू, जगदीश साहू,देहुति हिरवानी,विशेष आमंत्रित सदस्य टीकाराम राम साहू,रामकृष्ण साहू,डॉ मोहित साहू वैवाहिक प्रकोष्ट सन्तोष साहू,महिला प्रकोष्ट डेमीन साहू,उषा साहू,धनेश्वरी साहू,लोकेश्वरी साहू,जूनिया साहू,पेमिन साहू,योगेश्वरी साहू, युवा प्रकोष्ट ढालेश साहू,त्रिलोक साहू,गौकरण साहू,ताम्रध्वज साहू,दिलेश्वर साहू,रेवाराम साहू,गोवर्धन साहू, चिकित्सा प्रकोष्ट डॉ अनिल साहू,डॉ अनेश साहू,डॉ जितेंद्र साहू,डॉ नंदकुमार साहू,डॉ नेमलाल साहू,डॉ नीलम साहू,विधि प्रकोष्ट चेतन लाल साहू,नारद साहू, तोमन लाल साहू,अनिल साहू, कृषि प्रकोष्ट गोविंद साहू,लेखुदास साहू,छबिलाल साहू,लाल चंद साहू को नई जिम्मेदारी तहसील साहू संघ द्वारा दी गई है।यह जानकारी तहसील साहू संघ के नवनिर्वाचित मीडिया प्रभारी राजेन्द्र साहू ने दी।