साइकिल से करते थे सुने मकानों की रेकी, सोना और चांदी के लिए करते थे कोडवर्ड का इस्तेमाल
भिलाई। चोरी के मामलों का खुलासा करने में दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। आरोपियों से लगभग 01 किलो 300 ग्राम सोना व 07 किलो चांदी के जेवरात बरामद किया। गिरोह के 03 नकबजन सहित चोरी का सोना व चांदी खरीदने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पिछले 3-4 वर्षों से शहरी क्षेत्र में गिरोह सक्रिय होकर चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे। पुलिस ने 41 चोरियों का खुलासा करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लगभग 77 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर बरामद किए गए हैं। साथ ही 1 लाख रुपए नगदी, तीन मोटरसाइकिल, चार साइकिल और चोरी की घटना में इस्तेमाल किए जाने वाले औजार बरामद किया गया। सोमवार को आईजी ओपी पाल व एसपी बीएन मीणा ने संयुक्त रूप से इसकी जानकारी दी।

आईजी ओपी पाल व एसपी बीएन मीणा ने बताया कि नेवई बस्ती का निवासी अनवर खान (53 वर्ष), मोहन्दीघाट जिला बालोद निवासी सागर सेन (32 वर्ष), मुढ़ीपार (खैरागढ़) जिला राजनांदगांव निवासी द्वारिका दास मानिकपुरी (30 वर्ष), सरकंड़ा जिला बिलासपुर निवासी राजू सोनी (53 वर्ष), सरकंडा जिला बिलासपुर निवासी सोमबंद सोनी (48 वर्ष) व सदर बाजार जिला बिलासपुर निवासी जितेंद्र पवार (48 वर्ष) को चोरी के मामलों में गिरफ्तार किया गया है। इन सभी वारदातों में मास्टरमाइंड अनवर खान है जो अपने साथी सागर सेन व द्वारिकाधीश मानिकपुरी के साथ मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। वहीं राजू सोनी, सोमबंद सोनी व जितेंद्र पवार को चोरी का माल बेचते थे। आरोपियों ने श्याम नगर रिसाली में एक मकान किराए पर ले रखा था जहां वे चोरी की पूरी योजना बनाते थे।


चोरों तक ऐसे पहुंची पुलिस
पुलिस के पास लगातार चोरियों की शिकायतें मिल रही थी। लगातार इनकी तलाश की जा रही थी। आरोपियों तक पहुचंने में नेवई पुलिस को कामयाबी मिली। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ संदिग्धों की पहचान की। इनके पीछे मुखबिर लगाए गए। इस दौरान पुलिस को जानकारी हुई कि श्याम नगर रिसाली के एक मकान में अनवर खान अपने साथी सागर सेन व द्वारिका दास के साथ रहता था। इनकी गतिविधियां काफी संदिग्ध होने की बात पता चली। इसके बाद पुलिस ने इन पर नजर रखना शुरू कर दिया। पुलिस पहले पूरी तरह से अस्वस्थ हुई कि यह तीनों चोरी की घटनाओं में लिप्त हैं। चोर आपस में कोडवर्ड में बात करते थे। वे सोना को गेंहू व चांदी को चावल कहकर बात करते थे।

उसके बाद दबिश देकर तीनों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो इन्होंने रिसाली, पुलगांव, पदमनाभपुर आदि क्षेत्रों में चोरियां करने की बात कबूल की।आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस ने सोने चांदी के जेवर, नग, मोटर साइकिल, साइकिल व औजार जब्त कर लिए हैं। चोरी में शामिल तीनों आरोपी चोरी का सामान राजू सोनी, सोमबंद सोनी व जितेंद्र पंवार के पास खपाते थे। इस आधार पर पुलिस ने राजू सोनी, सोमबंद सोनी व जितेंद्र पंवार को भी गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।