जिला स्तरीय युवा उत्सव का भव्य एवं रंगारंग आयोजन
जगदलपुर. जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा शासकीय शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय कुम्हरावण्ड जगदलपुर में 21 नवम्बर को जिला स्तरीय युवा उत्सव का भव्य एवं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस दौरान जिले के सभी सात विकासखण्ड़ों के युवाओं में रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रमों के अलावा तात्कालिक भाषण, निबंध, वाद विवाद, चित्रकला, व्यंजन एवं क्रीड़ा आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया। सांस्कृतिक विधाओं के अन्तर्गत युवा-युवतियों अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति से जनसमुदाय को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम के शुभारंम अवसर पर पद्मश्री धर्मपाल सैनी, अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डॉ. आनंद सिंह एवं अन्य अतिथि उपस्थित थे।
इस दौरान सांस्कृति विधाओं के अन्तर्गत कत्थक, भरतनाट्यम एकल नृत्य, राक बैड, लोक गीत एवं लोक नृत्य के अलावा तात्कालिक भाषण, निबंध, क्विज, वाद विवाद, चित्रकला, व्यंजन एवं क्रीड़ा प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई। इस आयोजन में जिले के सभी सात विकासखण्ड़ों से लगभग 800 कलाकारों एवं खिलाड़ियों ने भाग लिया। क्रीड़ा प्रतियोगिता के अन्तर्गत पुरूष वर्ग में विजेता का खिताब विकासखण्ड लोहण्डीगुड़ा ने हासिल किया एवं विकासखण्ड दरभा उप विजेता बने। कबड्डी बालिका वर्ग में विकासखण्ड तोकापाल विजेता एवं विकासखण्ड लोहण्डीगुड़ा उप विजेता बने। खो-खो बालिका वर्ग में विकासखण्ड तोकापाल विजेता एवं विकासखण्ड लोहण्डीगुड़ा उप विजेता बने। इसी तरह खो-खो बालक वर्ग में विजेता का खिताब विकासखण्ड लोहण्डीगुड़ा ने एवं उप विजेता का खिताब विकासखण्ड बास्तानार ने हासिल किया। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विकासखण्ड जगदलपुर के बेनू बघेल एवं सावन नेताम तथा द्वितीय स्थान पर लोहण्डीगुड़ा विकासखण्ड के रोहन कुमार, जगजीवन एवं गोय रहे। निबंध प्रतियोगिता में बस्तर विकासखण्ड के करन बघेल प्रथम एवं लोहण्डीगुड़ा विकासखण्ड कुमारी रेशमा एवं बस्तर के कोराम द्वितीय स्थान पर रहे।
क्रमांक/957/चन्द्रेश