रायपुर में 105 के पार, भोपाल में 115 रुपए तो मुंबई, बेंगलुरु और पटना में 110 रुपए प्रति लीटर
भिलाई। शनिवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं। तेल कंपनियों ने आज फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है। आज लगातार चौथा दिन है जब पेट्रोल और डीजल की कीमतों 35 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ की राजधानी रायपुर व दुर्ग भिलाई में पेट्रोल 105.34 रुपए प्रतिलीटर व डीजल 104.06 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गया है। यही नहीं गुजरात के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 120 रुपए प्रति लीटर के करीब पहुंच गया है।
देश में पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी को हलाकान कर दिया है। रोजना बढ़ रही कीमतों के कारण आम लोगों का बजट बिगड़ता जा रहा है। ताजा बढ़ोत्तरी के बाद देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 107.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 95.97 रुपये प्रति लीटर हो गई है। मुंबई, बेंगलुरू, हैदराबाद, जयपुर, पटना में पेट्रोल की कीमतें 110 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गई हैं। वहीं, चेन्नई में डीजल भी अब 100 रुपये प्रति लीटर के पार बिक रहा है।
एक माह के भीतर 19 बार बढ़ी कीमतें
28 सितंबर से अब तक पेट्रोल की कीमतों में 19 बार इजाफा हुआ है। जिसकी वजह से पेट्रोल 5.7 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। वहीं, 24 सितंबर से आज तक डीजल 7 रुपये महंगा हो गया है। इस दौरान डीजल की कीमतों में 22 बार इजाफा किया गया।

कीमतों में कमी के आसार नहीं
फिलहाल पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तुरंत कमी की कोई संभावना नहीं दिख रही है। तेल की आपूर्ति और मांग के मुद्दे पर केन्द्र सरकार कई तेल निर्यातक देशों के साथ बातचीत कर रहा है। लेकिन इसके बावजूद भी तेल की कीमतों में तत्काल राहत की कोई संभावना नहीं दिखाई दे रही है। बता दें, 4 मई से 17 जुलाई के बीच पेट्रोल 11.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल 9.14 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया था।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल व डीजल की कीमतें
