भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के सभी विभाग सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूकता बढ़ाने के लिए कार्यक्रम कर रहें हैं जिसके कोक ओवेन्स एवं कोल केमिकल विभाग में सड़क सुरक्षा का जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत दो पहिया वाहन चालकों को सेफ्टी जूते, क्रेश हेलमेट की चीन स्ट्रिप व नोज़ मास्क का हमेशा उपयोग करने व चार पहिया वाहन चालकों को सेफ्टी बेल्ट और नोज़ मास्क लगाने के लिए समझाईश दी गयी। साथ ही साथ दो पहिया वाहन चालकों को 20 किलोमीटर प्रति घंटा एवं चार पहिया वाहन चालकों को 30 किलोमीटर प्रति घंटा चलाने के लिए परामर्श दिया गया।
इस अभियान में मुख्य महाप्रबंधक (कोक ओवेन्स एवं कोल केमिकल), जी ए राव, कार्यकारी मुख्य महाप्रबंधक (केन्द्रीय सुरक्षा व फायर सर्विसेस), श्री जी पी सिंह, विभागीय सुरक्षा अधिकारियों श्री समीर राय चैधरी एवं श्री बी सी मंडल, सभी अनुभागीय प्रमुख एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी, कार्मिक अधिकारी, ऑफिसर एसोसिएशन के प्रतिनिधि एवं यूनियन के पदाधिकारी श्री संजय साहू, शेखर शर्मा के साथ, सभी सेफ्टी कमेटी के सदस्य, व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
यह अभियान कोक ओवेन एवं कोल केमिकल विभाग के प्रवेश स्थल में रेल पटरी के पास किया गया जिसमें रेल पटरी को पार करते समय वाहनों की गति को देखा गया तथा अधिक गति होने पार समझाईष दी गई। इस अभियान के तहत लगभग 30 व्यक्तियों को परामर्श दिया गया।इसके पश्चात लगभग 50 लोगों की सड़क सुरक्षा रैली सुरक्षा अभियान स्थल से निकाली गयी, जो वक्र्स बिल्डिंग नं. 4 के पास खत्म हुई। यहाँ सभी लोग एकत्र हुए एवं आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत, मुख्य महाप्रबंधक (कोक ओवेन्स एवं कोल केमिकल), जीए राव के साथ, स्वच्छता की शपथ ली गई।





