रायपुर (एजेंसी)। छत्तीसगढ़ में विधायकों की दिल्ली यात्रा के बीच उठ रहे सवालों पर सीएम भूपेश बघेल ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ कभी पंजाब नहीं बन सकता। बता दें, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का यह बयान भाजप नेता व पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह की टिप्पणी के बाद आया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ की तुलना पंजाब से करते हुए कहा था कि यहां भी पंजाब जैसा हाल हो रहा है। छत्तीसगढ़, पंजाब बन रहा है।
The MLAs are going on their own wish, they are independent…but there is no political movement: Chhattisgarh CM and Congress leader Bhupesh Baghel pic.twitter.com/7yuRGyE5aV
— ANI (@ANI) October 2, 2021
बघेल बोले- विधायक निजी यात्रा पर हैं
कांग्रेस आलाकमान के लिए मुश्किलों बढ़ती ही जा रही हैं। अभी पंजाब का मुद्दा पूरी तरह सुलझ नहीं पाया है कि छत्तीसगढ़ से विधायकों की दिल्ली यात्रा को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। हालांकि, शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसी भी तरह की राजनीतिक हलचल को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि विधायक अपनी मर्जी से दिल्ली जा रहे हैं। वे कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र हैं। इसमें कोई भी राजनीतिक उद्देश्य नहीं है।
15 के बाद आधा दर्जन और विधायक पहुंचे हैं दिल्ली
भले ही कांग्रेस आलाकमान से लेकर सीएम भूपेश बघेल किसी भी प्रकार की राजनीतिक हलचल से इंकार कर रहे हों। लेकिन बड़ी संख्या में विधायकों की दिल्ली यात्रा कई सवाल खड़े कर रही है। पहले से ही दिल्ली में 15 विधायकों ने डेरा डाल रखा है, शुक्रवार को करीब छह और विधायक दिल्ली रवाना हुए थे।

टीएस सिंहदेव और बघेल की बीच है जंग
राजस्थान, पंजाब की तरह छत्तीसगढ़ में भी कुर्सी की जंग छिड़ी हुई है। यहां पर सीएम भूपेश बघेल और वरिष्ठ मंत्री टीएस सिंहदेव के बीच तकरार देखने को मिल रही है। टीएस सिंहदेव ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री फार्मूले की मांग कर रहे हैं, लेकिन सीएम बघेल इस पर राजी नहीं हैं। इसको लेकर दोनों नेताओं की दिल्ली में आलाकमान के सामने बैठक भी हो चुकी है।




