भिलाई। नगर निगम भिलाई, नगर निगम रिसाली, नगर निगम भिलाई तीन चरोदा व जामुल नगर पालिका चुनाव एक बार फिर से टल सकते हैं। कोरोना के खतरे को देखते हुए कलेक्टर ने राज्य चुनाव आयोग को इस संबंध में पत्र लिखकर चुनाव टालने की मांग की है।
बता दें कि परिसीमन विवाद सहित अन्य कारणों से लगी याचिकाओं के कारण भिलाई निगम का चुनाव अब तक नहीं हो पाया है। इस साल भिलाइ निगम सहित नव गठित रिसाली नगर निगम, भिलाई चरोदा नगर निगम, जामुल पालिका सहित उपचुनाव होने हैं लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण चुनाव लगातार टलते रहे। ताजा जानकारी के अनुसार कलेक्टर ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर जिले की स्थिति से अवगत कराते हुए चुनाव टालने की मांग की है।
कलेक्टर द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग को दिए गए पत्र में कहा गया है जिले में अभी भी कोरोना का खतरा है। यही नहीं तिसरी लहर की आशंका भी है। इसके अलावा जिले में पूरी तरह टीकाकरण भी नहीं हो पाया है। जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी टीकाकरण व कोविड की ड्यूटी में लगे हुए हैं इस वजह से निर्वाचन संबंधी कार्य में विलंब हो रहा है। जिले की स्थिति को देखते हुए कलेक्टर ने राज्य निर्वाचन आयोग से चुनाव को तीन माह के लिए टालने की मांग की है।
