नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों ने आईटीबीपी कडेमेटा स्थित कैंप के पास दो जवानों की हत्या कर दी। बस्तर के आईजी सुंदर राज पी घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि नक्सली इस घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक नारायणपुर में नक्सलियों ने सर्चिंग पर निकली पुलिस पार्टी पर एंबुश लगाकर हमला किया है। नक्सली हमले में दो जवान शहीद हो गए हैं। वहीं जवाबी फायरिंग के बाद नक्सली मौके से भाग निकलने में कामयाब रहे। जवान कड़ेमेटा और कड़ेनार कैंप के बीच सर्चिंग पर निकले थे। आईटीबीटी 45 बटालियन के 1 हेड कॉन्स्टेबल औऱ एएसआई शहीद हुए हैं। वहीं मौके पर सर्चिंग के लिए डीआरजी के जवानों का दल रवाना किया गया है।




