भिलाई। छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले तेजी से घट रहे हैं। देश के अन्य राज्यों की तूलना में प्रदेश का संक्रमण बेहद कम है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में प्रदेश के 12 जिलों से एक भी कोरोना संक्रमण का मामला सामने नहीं आया। शेष जिलों में भी संक्रमण का प्रतिशत काफी कम रहा। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश भर में कुल 34 हजार 702 सैंपलों की जांच की गई जिसमें से 61 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस दौरान पॉजिटिविटी दर 0.18 फीसदी रहा। यह पिछले दो दिनों से ज्यादा रहा लेकिन चिंताजनक नहीं है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटों में प्रदेश भर से कुल 74 मरीज स्वस्थ हुए। इस दौरान दो मरीजों की मौत भी हुई। इसके साथ की प्रदेश में कुल मौतों का आंकड़ा 13 हजार 551 तक पहुंच गया है। प्रदेश में कुल संक्रमितों की बात की जाए तो अब तक 10 लाख 3 हजार 995 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं अब तक प्रदेश में कुल 9 लाख 89 हजार 485 लोगों ने कोरोना की जंग जीती है। प्रदेश में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 959 है।
तीन जिलों में दहाई के तक पहुंचा संक्रमण
जिले वार संक्रमण की स्थिति देखें तो केवल तीन जिलों में ही संक्रमण का स्तर दहाई तक पहुंचा। इसमें सर्वाधिक बस्तर जिले का रहा। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बस्तर जिले में 11 मरीजों में संक्रमण पाया गया। वहीं राजधानी रायपुर व दुर्ग जिले में 10-10 नए कोरोना के मरीज मिले। राजनांदगांव, बेमेतरा, कबीरधाम, महासमुंद, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, कांकेर, नारायणपुर व बीजापुर ऐसे जिले रहे जहां से एक भी कोरोना का मरीज नहीं मिला। वहीं शेष जिलों में संक्रमण एकल अंक पर सीमित रहा।

देश में कोरोना के बीते 24 घंटे में मिले 36 हजार नए मामले
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 36,571 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 540 लोगों की जान गई है। कोरोना से रोजना मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी जारी है। बीते कुछ दिनों से यह आंकड़ा 530 के आसपास रहता था, लेकिन शुक्रवार को संक्रमण से 540 लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं, 36,740 संक्रमित मरीज इस बीमारी को मात देकर घर लौट चुके हैं। सक्रिय मरीजों की तादाद अभी तीन लाख 63 हजार है, जो 150 दिन में सबसे कम है। आईसीएमआर के अनुसार 19 अगस्त को 18 लाख 86 हजार 271 लोगों की कोरोना जांच की गई।




