भिलाई। बीएम हॉस्पिटल द्वारा तिरंगे की शान में 15 अगस्त के मौके पर बाइक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली की रूपरेखा डॉक्टर सुनील नेमा द्वारा बनाई गई। इस रैली में हॉस्पिटल के असिस्टेंट डायरेक्टर डॉक्टर अरुण मिश्रा, डॉ राहुल रंजन मिश्रा ,डॉक्टर संगीता राय, डॉ राजेश देशमुख, एडमिन राहुल ,अमरजीत सिंह, आईसीयू से दीपक देशमुख,प्रतीक, डोमन साहू , बीन, लव चक्रधारी ,संतोष साहू, सिक्योरिटी से राकेश तिवारी, ओटी से अब्दुल, टीपीए असलम एवं समस्त टीम ने भाग लेकर देश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनाएं दी।
स्वतंत्रता दिवस पर बीएम शाह हॉस्पिटल प्रबंधन ने निकाली बाइक रैली… शामिल हुए डॉक्टर व स्टाफ
By
@dmin

BM Shah Hospital management took out bike rally on Independence Day
You Might Also Like
@dmin
Advertisement