भिलाई। स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव जितेन्द्र साहू ने अपना जन्मदिन मनाया। इस मौके पर सेक्टर-9 स्थित उनके निवास पर समारोह का आयोजन किया गया। आजादी के जश्र के साथ समर्थकों ने जितेन्द्र साहू का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस दौरान उनके निवास पर जन्मदिन की बधाई देने समर्थकों का तांता लगा रहा। प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर अपने पुत्र के जन्मदिन समारोह में शामिल हुए और केक खिलाते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया।

जन्मदिन के मौके पर जितेन्द्र साहू को उनके समर्थकों ने फूल माला एवं गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी। बड़ी संख्या में पहुंचे समर्थकों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस दौरान उन्हें बधाई देते हुए सेल्फी ली। जन्मदिन पर जितेन्द्र साहू के निवास पर दिन भर समर्थकों का तांता लगा रहा। इस दौरान जितेन्द्र साहू ने जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं देने वाले सभी का आभार जताया।