भिलाई। सतनामी समाज न्यू कृष्णा नगर के तत्वधान में छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद एवं सतनामी समाज की गौरव ममतामई स्वर्गीय मिनी माता की 49 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। मिनीमाता के स्मृति दिवस के अवसर पर न्यू कृष्णा नगर स्थित मिनी माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया गया। इस अवसर पर सतनामी समाज न्यू कृष्णा नगर एवं बहुत बड़ी संख्या में आम नागरिकों व कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा भी उपस्थित होकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई की अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुपेला के अध्यक्ष नंद कुमार कश्यप, पूर्व साड़ा उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, संत कुमार केशकर उपस्थित रहे। अतिथियों में श्रीमती तुलसी साहू ने मिनीमाता के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मिनी माता का स्मरण सतनामी समाज ही नहीं बल्कि अन्य समाजों के हाथी राजनीतिक दलों के लोग भी पुण्यतिथि को मना रहे हैं। उनसे प्रेरणा ले रहे हैं क्योंकि मिनीमाता छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद थी। संसद में उन्होंने महिलाओं के अधिकार जैसे अधिनियम को रखकर महिलाओं को गौरवान्वित करने का प्रयास किया। इसके साथ ही दबे कुचले लोगों के उत्थान के लिए भी कार्य किया। छत्तीसगढ़ राज्य के लिए संसद में स्वर मुखरित करने वाली प्रथम जनप्रतिनिधि थी। उन्होंने भिलाई इस्पात संयंत्र, कोरबा का विद्युत गृह सीमेंट कारखाना, गंगरेल बांध, हसदेव बांगो बांध, तथा छात्रावास खोलने के लिए उनका महत्व योगदान रहा। आज संपूर्ण समाज उनके त्याग और बलिदान के लिए श्रद्धावनत है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जवाहर कौशल जी महासचिव गुरु घासीदास सेवा समिति, भंडारी संत राम देलहरा, राजकुमार बंजारे, तुलु जोशी विष्णु बारले, नरसिंह नाथ एल्डरमैन, इस्माइल खान, आशुतोष सिंह, अमीर अहमद, बद्री नाथ बघेल, द्वारिका चंद्रवंशी, श्याम सुंदर मिश्रा, ललित पाल, अली हुसैन सिद्दीक़ी, राजेंद्र महिलांग, कृष्णा टंडन, नारायण बंजारे, रवि कुर्रे, प्रहलाद खुटेल, परमानंद चंदेल, नरेंद्र पिपरोल, प्रेमलाल महिलांग, बंटी साहू, मोहम्मद रफीक, लालचंद वर्मा, धनु टंडन, एजी नायडू, बंटू शर्मा, प्रभाकर राव, राजेंद्र चौहान, जय वर्मा, हेमिन चतुर्वेदी, पिंगला टंडन, प्रेमा महिलांग, तोषराम बिंझलेकर, दिनेश वासनिक, राजू भारती, अभिषेक सिंह, संतोष बंजारे, लादूराम सिन्हा, चुरामन साहू, संभू साव, रिंकू बंजारे आशीष साहू सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन गोविंद कोसले एवं आभार प्रदर्शन के रूप में रामाधार सायतोड़े ने किया।
