भिलाई। वैशाली नगर स्थित युको बैंक में बीती रात सेंधमारी का प्रयास किया गया। 18 वर्षीय युवक ने पैसों के लालच में बैंक का ताला तोड़ दिया लेकिन इससे पहले की वह चोरी करता सुबह हो गई। सफाई कर्मी महिला की नजर उस पर पड़ गई और कुछ ही देर में पुलिस पहुंची और आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी गोपाल वैश्य ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार सुबह सूचना मिलने पर यूको बैंक पहुंचे। बैंक में रामनगर निवासी दीनबंधु (18) सेंधमारी के लिए प्रवेश कर चुका था। मौके पर पुलिस ने आरोपी युवक के साथ घटना में प्रयुक्त औजार जैसे कटर, पेचकस, हैक्सा ब्लेड, छोटा गैस कटर आदि बरामद किया। युवक चोरी की नियत से बैंक में प्रवेश तो कर गया लेकिन कुछ भी चुरा नहीं पाया।
सफाई कर्मी महिला की पड़ी नजर
थाना प्रभारी गोपाल वैश्य ने बताया कि आरोपी युवक ने पूछताछ में पैसों की जरूरत पूरी करने के लिए इस घटना को अंजाम देना बताया। मंगलवार रात 9 बजे उसने बैंक के आसपास रेकी की। इसके बाद वह रात करीब 2.30 बजे बैंक पहुंचा। चैनल गेट के ताले काटने में इसे लगभग तीन घंटे का समय लगा। तब तक सुबह हो चुकी थी। 6.30 बजे सफाई के लिए महिला पहुंची तो उसने देखा ताला टूटा हुआ है। उसके बाद बैंक के भवन के मालिक को इसकी सूचना दी। बैंक में जाकर देखा तो युवक मौजूद था। यहां से पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।





