नईदिल्ली (एजेंसी)। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार चढ़ाव जारी है। बीते 24 घंटे में 39 हजार कोरोना मरीज पाए गए हैं, जबकि 491 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 43,910 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। केरल, महाराष्ट्र और कर्नाटक में कोरोना के बढ़ रहे मामले से अब केंद्र और राज्य सरकारें भी चिंतित हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या धीरे-धीरे कम हो रही है। वहीं, अब तक देश में कुल 50 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान देशभर में 39,070 नए मामले सामने आए। इस बीच 43,910 लोग स्वस्थ्य हुए। बीते 24 घंटों में 491 लोगों की मौत हुई है। नए केस सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,19,34,455 तक पहुंच गई है। वहीं अब तक 3,10,99,771 स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में अब तक 4,27,862 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 4,06,822 है।

छत्तीसगढ़ में 120 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 120 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 10,03,078 हो गई है। इस बीच 51 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। 9,87,804 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 1735 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 13,539 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रायपुर जिले से 14, दुर्ग से छह, बलौदाबाजार से तीन, महासमुंद से चार, गरियाबंद से एक, बिलासपुर से छह, रायगढ़ से दो, कोरबा से दो, जांजगीर चांपा से 14, सरगुजा से एक, कोरिया से एक, सूरजपुर से पांच, बलरामपुर से तीन, जशपुर से 11, बस्तर से 22, कोंडागांव से एक, दंतेवाड़ा से तीन, सुकमा से सात, कांकेर से आठ, नारायणपुर से तीन और बीजापुर से तीन मामले शामिल हैं।
