रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग ने उपभोक्ताओं को बिजली का झटका दिया है। नियामक आयोग ने बिजली दरों में बढ़ोत्तरी कर दी है। मौजूदा दर पर 6 फीसदी प्रति यूनिट दरें बढ़ा दी गई हैं। अब उपभोक्ताओं को एक यूनिट पर 48 पैसे अधिक चुकाना होगा। यह दरें एक अगस्त से ही प्रभावी हो चुकी हैं। राज्य विद्युत नियामक आयोग ने सोमवार को दरों में वृद्धि की घोषणा की।
नियामक आयोग से मिली जानकारी के मुतसबिक वर्तमान में लागू सिंगल फेज उपभोक्ताओं के लिए फिक्स्ड चार्ज की सीमा 3 किलोवॉट से बढ़ाकर 5 किलोवॉट कर दी गई है। घरेलू उपभोक्ताओं का टैरिफ बदला गया है। ऐसे उपभोक्ताओं को अब भार के मुताबिक प्रति यूनिट 3.60 रुपए से लेकर 7.80 रुपए तक चुकाना पड़ेगा। सामान्य तौर पर प्रति महीने 200 यूनिट की खपत करने वाले परिवार का बिल 700 रुपए का आता था, नई दर प्रभावी होने के बाद 200 यूनिट बिजली खपत पर 780 रुपए का बिल आएगा। यानी 200 यूनिट की खपत पर उपभोक्ताओं को 80 रुपए अधिक चुकाना पड़ेगा। यही नहीं जैसे-जैसे खपत बढ़ेगी वैसे-वैसे बिल भी बढ़ेगा।

तीन साल से नहीं बढ़ी थी दरें, इसलिए बढ़ाया
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष हेमंत वर्मा ने बताया, वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए आयोग ने बिजली की औसत दर 6.41 रुपए प्रति यूनिट निर्धारित की है। पिछले दो वर्षों से यह दर 5.93 रुपए प्रति यूनिट थी। आयोग के अध्यक्ष हेमंत वर्मा ने कहा कि पिछले तीन सालों से दरों में वृद्धि नहीं की गई थी इसलिए दरें बढ़ाना जरूरी था। इस साल दरें नहीं बढ़ाते तो आने वाले वर्षों में अधिक भार पड़ता। फिलहाल आम उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए दरों में वृद्धि की गई है।
