भिलाई। छत्तीसगढ़ में एक साल के लंबे इंतजार के बाद सोमवार को स्कूल खुल गए। शासन के आदेशानुसार प्रदेश के सभी जिलों में स्कूल खुले। सालभर से स्कूल खुलने का इंतजार कर रहे बच्चे पूरे उत्साह के साथ स्कूल पहुंचे। इस दौरान कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जारी गाइडलाइन का भी खास ध्यान रखा गया। बच्चों से लेकर शिक्षक तक मास्क लगाए हुए थे। थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइजेशन के बाद ही प्रवेश दिया गया। स्कूल पहुंचने पर शिक्षकों ने बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया। वहीं स्कूल यूनिफार्म व किताबें भी दीं।
उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के कारण पिछले वर्ष से ही स्कूल व कॉलेज बंद हैं। दूसरी लहर के थमने के बाद हाल ही में प्रदेश सरकार ने 2 अगस्त से स्कूलों को खोलने का निर्देश जारी किया था। शासन के निर्देशानुसार प्रदेश में सोमवार से स्कूलों को खोल दिया गया है। कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक अभी 50 फीसदी उपस्थिति के साथ स्कूल खुलें। एक साल बाद स्कूल खुलने पर बच्चों में अलग ही प्रकार का उत्साह दिखा। वहीं शिक्षकों ने भी इस पल को यादगार बनाया। बच्चों को सोशल डिस्टेसिंग के साथ बैठाया गया। सरस्वती वंदना हुई और तिलक लगाकार स्वागत किया गया।
