भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग-भिलाई में पुलिस की टीम ने शनिवार की देर रात छापा मारकर करीब 20 हुक्का बार कैफे में दबिश दी। रेस्टोरेंट की आड़ में इन हुक्का बारों का संचालन किया जा रहा था। जब टीम ने छापा मारा तो वहां नाबालिग हुक्का गुडग़ुड़ाते हुए मिले। इन हुक्काबारों को शहर के पॉश इलाकों सुपेला, स्मृति नगर और मोहन नगर, दुर्ग और पुलगांव के क्षेत्र में संचालित किया जा रहा था।
मिली जानकारी के मुताबिक, एसपी दुर्ग प्रशांत अग्रवाल को शिकायत मिली थी कि कुछ रेस्टोरेंट्स,कैफे की आड़ में हुक्का बार का संचालन किया जा रहा है। जहां पर देर रात नाबालिग हुक्का का कस लगाने पहुंचते है। इस पर छावनी,दुर्ग, भिलाई नगर क्षेत्र के आधा दर्जन थाना प्रभारियों की टीम के नेतृत्व में शनिवार देर रात टीम ने दुर्ग-भिलाई में संचालित रेस्टोरेंट व कैफे में छापा मारा तो वहां कई नाबालिग लड़के-लड़कियां हुक्के का कश लगाते हुए मिले। मौके से टीम ने लैंप, अलग-अलग फ्लेवर्ड टोबैको, कई हुक्का पाइप और कुछ जली हुई सिगड़ी जब्त की है। पुलिस ने 2 हुक्का बार कैफे पर कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की है, जिसमें होटल फ्लोरेट हिपस्चर कैफे भिलाई,गोल्डन सोशल कैफे दुर्ग के संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि दुर्ग पुलिस की विशेष टीम बनाकर जिसमें 50 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल थे, शनिवार देर रात टीम ने कार्रवाई करते हुए नशे के ठिकानों पर दबिश दी। जिसके बाद होटल फ्लोरेट हिपस्टार कैफे और गोल्डन सोशल कैफे के संचालक पर कार्रवाई की गई है। रात तक चली कार्रवाई में जिसमें हुक्का कैफे में छत्तीसगढ़ धूम्रपान निषेध अधिनियम के तहत जुर्माना लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की गई है। और पुलिस के द्वारा इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।
नशे पर पुलिस का वार: हुक्का बार में पुलिस टीम की रेड….. दुर्ग भिलाई के 20 ठिकानों पर दी दबिश
