रायपुर (पीआईबी)। प्रादेशिक लोकसंपर्क कार्यालय (आरओबी), सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, रायपुर के द्वारा कोविड-19 टीकाकरण अभियान के प्रति आम जनता में जागरूकता लाने के उद्देश्य से एक ‘कोविड टीकाकरण जागरूकता रथ’ का संचालन किया जा रहा है । इस ‘कोविड टीकाकरण जागरूकता रथ’ को छत्तीसगढ़ शासन के राज्य टीकाकरण अधिकारी, डॉ. वी.आर. भगत ने आज झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) और प्रादेशिक लोक संपर्क कार्यालय (आरओबी), रायपुर के अपर महानिदेशक, अभिषेक दयाल सहित पीआईबी-आरओबी, रायपुर के अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित थे। समारोह के दौरान संदेश लिखित कैप और मॉस्क का वितरण किया गया। इस मौके पर गीत और नाटक प्रभाग के लोक कलाकारों द्वारा गीत-संगीत एवं लोकनृत्य प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के राज्य टीकाकरण अधिकारी, डॉ. वी.आर. भगत ने कहा कि प्रादेशिक लोक संपर्क कार्यालय (आरओबी), रायपुर का यह प्रयास सराहनीय है। कोविड-19 का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को टीका अवश्य लगवाना चाहिए ताकि हम कोरोना जैसी गंभीर महामारी से सुरक्षित रह सकें। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के बाद भी कोविड उचित व्यवहार को हमें नहीं भूलाना है ।

‘कोविड टीकाकरण जागरूकता रथ’ के संबंध में संक्षिप्तण जानकारी देते हुए अपर महानिदेशक, अभिषेक दयाल ने बताया कि यह रथ आगामी सात दिनों तक राजधानी रायपुर के विभिन्न् क्षेत्रों में जाकर कोविड-19 टीकाकरण संबंध में फैली भ्रांतियों को दूर कर, टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करेगा। कार्यक्रम का संचालन, प्रादेशिक लोक संपर्क कार्यालय (आरओबी), रायपुर के कार्यालय प्रमुख, शैलेष फाये ने किया ।




