भिलाई। मुंबई मंडल के कसारा-कल्याण सेक्शन में भूस्खलन के कारण अनेक गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित हो रहा है। जिसमे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली कुछ गाडिय़ा भी प्रभावित रहेगी। इसके कारण 22 जुलाई को सीएसएमटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 02809 सीएसएमटी-हावड़ा मेल स्पेशल रद्द रहेगी। यानि 23 जुलाई को दुर्ग व रायपुर से यह ट्रेन रद्द रहेगी। इस ट्रेन में जाने वाले यात्रियों को दूसरी वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी।
इन ट्रेनों का बदला गया रूट
22 जुलाई को सीएसएमटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 02259 सीएसएमटी-हावड़ा स्पेशल परिवर्तित मार्ग ठाणे-वसईरोड़-नंदुरबार-जलगांव-भुसावल होकर चलेगी। 22 जुलाई 2021 को एलटीटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 02865 एलटीटी-पुरी स्पेशल परिवर्तित मार्ग ठाणे-वसईरोड़-नंदुरबार-जलगांव-भुसावल होकर चलेगी।