भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई, क्षेत्र अंतर्गत सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं की धरपकड़ की जा रही है, साथ ही निगम का अमला पशुपालकों से रोका-छेका संकल्प अभियान के तहत पशु मालिकों समझाईश दी जा रही है कि वे अपने मवेशी के चारा पानी सहित समुचित व्यवस्था स्वंय करेंगे। शासन के निर्देश के परिपालन में निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने गोधन को संरक्षित करने रोका-छेका संकल्प अभियान के तहत पशु मालिकों को अपने मवेशी की सुरक्षा स्वंय करने, चारा, पानी की समुचित व्यवस्था करने कहा है जिससे अनावश्यक घूमने वाले मवेशियों को नियंत्रित किया जा सके। धरपकड़ किए गए मवेशियों पशुओं को पशुपालकों द्वारा अथदण्ड देकर ले जा रहे है।
भिलाई निगम के अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी ने बताया कि सड़कों पर आवारा पशुओं के घूमते हुए पाए जाने पर उनकी धरपकड़ की जा रही है। पकड़े हुए पशुओ को शहरी गोठान में अर्थदण्ड लेकर लौटाया जा रहा है, इसके बाद भी दोबारा पशुपालक का पशु सड़कों पर घूमते हुए पाए जाने पर कार्यवाही होगी। छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा गौधन को सुरक्षित एवं संरक्षित करने के लिए भरपूर प्रयास किए जा रहे हैं। सड़कों पर आवारा घूमने वाले पशु जो यातायात में बाधक बन कर दुर्घटना का कारण बनते हैं जिससे होने वाली दुर्घटना में पशुधन एवं जनधन की हानि होती है। निगम की अपील है कि इससे बचने के लिए पशुपालक अपने पालतू मवेशियों को सड़कों पर आवारा घूमने न दें। आवारा पशुओं को पकडऩे के लिए गठित दल के नोडल प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि दल ने नेहरू नगर चैक से डबरापारा चैक तक नेशनल हाईवे, नंदिनी रोड, छावनी चैक, कुरूद, अवंती बाई चैक, गदा चैक, सुपेला चैक का निरीक्षण किए इस दौरान सड़क किनारे घूम रहे 20 आवारा पशुओं की आज धरपकड़ की गई। रोका छेका अभियान के तहत पकड़े गए गाय, बैल, भैंस, बछिया व अन्य पशुओं को निगम द्वारा संचालित शहरी गौठान में रखा गया है।
अब तक 14 पशुओ को छुड़ाया
रोका छेका अभियान के तहत गठित टीम द्वारा आवारा पशुओं को पकडऩे के बाद निगम के शहरी गौठान में अब तक कुल 104 पशुओं को लाया जा चुका है पशुओं को पकड़े जाने की जानकारी मिलने पर 14 पशुपालकों ने 8000 रूपए अर्थदण्ड देकर अपने मवेशी को छुड़ाकर ले गए है और संकल्प पत्र भर रहे है कि वे अपने पशु की सुरक्षा स्वंय करेंगे, चारा पानी की समुचित व्यवस्था करेंगे जिससे पशु सड़को पर नहीं घूमेंगे ताकि वाहनों के आवागमन में बाधा न बने।





