नई दिल्ली (एजेंसी)। संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू हो सकता है। इसके बाद यह 13 अगस्त तक चल सकता है। संसदीय मामलों की कैबिनेट कमेटी (सीसीपीए) ने 19 जुलाई से 13 अगस्त के बीच मानसून सत्र रखने की सिफारिश की है। इसके लिए सरकार की तरफ से सांसदों को सत्र शुरू होने से पहले वैक्सीन की दोनों डोज लेने के लिए कहा गया है।
Cabinet Committee on Parliamentary Affairs (CCPA) recommends Monsoon Session of the Parliament from July 19 to August 13 pic.twitter.com/hG55K4Y7gX
— ANI (@ANI) June 29, 2021
सूत्रों ने बताया कि करीब एक महीने तक चलने वाले मानसून सत्र के दौरान 20 बैठकें होने की संभावना है । आमतौर पर संसद का मानसून सत्र जुलाई के तीसरे सप्ताह से शुरू होता है और स्वतंत्रता दिवस से पहले समाप्त होता है ।
सूत्रों ने बताया कि संसदीय मामलों संबंधी मंत्रिमंडल समिति ने इस सत्र की अवधि को लेकर सिफारिश की है। उन्होंने बताया कि सत्र के दौरान संसद परिसर में कोविड से जुड़े सभी प्रोटोकाल का पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसी उम्मीद की जाती है कि सत्र के दौरान परिसर में प्रवेश करने वाले तब कोविड रोधी टीके की कम से कम एक खुराक ले चुके होंगे।





