भिलाई। देश में इन दिनों कोरोना महामारी का प्रकोप है। छत्तीसगढ़ भी इससे अछूता नहीं है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेन्द्र साहू ने जनता से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में वैक्सीन ही संजीवनी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों में कमी जरूर आई है लेकिन अभी हम खतरे से पूरी तरह उभरे नहीं है। इसलिए वैक्सीन से डरे नहीं सभी लगाएं।
जितेन्द्र साहू ने अपील करते हुए कहा है कि कोविड महामारी से हर कोई जूझ रहा है। इस खतरे से सभी को सुरक्षित रहना है। सुरक्षा के लिए जरूरी है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में वैक्सीनेशन हो। जितेन्द्र साहू ने कहा कि भारतीय वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और इसे लगाने के बाद हम कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से बच सकते हैं। वैज्ञानिकों ने अगले दो तीन माह में तीसरी लहर की संभावना जताई है और इससे बचने के लिए संपूर्ण वैक्सीनेशन जरूरी है।
कोरोना महामारी के दौर में वैक्सीन ही संजीवनी… प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री जितेन्द्र साहू ने कहा वैक्सीन से डरे नहीं सभी लगवाएं
