भिलाई। टाटीबंद रायपुर से नेहरू नगर भिलाई तक बन रहे पांच फ्लाईओवर के कंट्रक्शन में सुरक्षा मापदंडों की अनदेखी की जा रही है। इस संबंध में प्रदेश भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दया सिंह ने पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह को ज्ञापन सौंपकर प्रदेश सरकार का इस ओर ध्यानाकर्शण कराने की मांग की है।
इस संबंध में दया सिंह ने बताया कि टाटीबंद से लेकर नेहरू नगर तक पांच फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है। इनके निर्माण में सुरक्षा मापदंडों की पूरी तरह से अनदेखी की जा रही है। निर्माण कार्य के कारण इन दिनों आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है। जहां जहां निर्माण हो रहा है वहां वाहन चालकों को सर्विस रोड का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। बारिश कारण सर्विस रोड़ पर घुटनों तक पानी भर जाता है जिससे वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
फोरेलेन पर फ्लाईओवर निर्माण सुरक्षा मापदंडों की अनदेखी… दया सिंह ने पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह को ज्ञापन सौंपकर की सरकार से ध्यानाकर्षण कराने की मांग
