दुर्ग। कोरोना वायरस के दौरान लॉकडाउन के बाद की स्थिति से पूरा देश वाकिफ है जहाँ एक ओर लोगों को बाहर निकलने की अनुमति नहीं मिल रही थी,जहाँ आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को रोटी नसीब नहीं हो रही थी ऐसे लोगों की ढाल बन कर सामने आये इंडो ग्लोबल सोशल सर्विस सोसाइटी (IGSSS) जिन्होंने दिल खोलकर राशन पहुँचाया। और अभी भी संस्था लोगो तक राशन मुहैय्या करा रही है,संस्था की तरफ से पोटियाकला दुर्ग की 5 बस्ती,मिलपारा,आमदीनगर वार्ड,सिकोलाभाठा तितुरडीह की बस्तियों में सूखा राशन वितरण किया गया।

हर छोटे गली-कूंचे मोहल्ले में ऐसे ज़रूरत मंदों को खोज-खोज उन तक राशन पहुँचाया जा रहा। राशन के किट में 1 किलो झुरगा,1 किलो तुअर दाल,1 चना दाल ,1 लीटर खाने का तेल व दैनिक जीवन में उपयोगी सारी वस्तुओं के साथ सर्जिकल मास्क ,क्लॉथ मास्क,सेनेटाइजर भी दिया जा रहा है। संस्था विगत कई दिनों से ऐसे ज़रूरतमंदों के बीच पहुंचकर उनके हाल से अवगत होकर उन्हें राशन मुहैया करा रही है ,प्रोजेक्ट सतत शहर के अंतर्गत दुर्ग शहर के स्लम बस्तियों में (IGSSS) संस्था कोरोना काल में गरीबों का ढाल बनकर काम रही।




