भिलाई। अंतरराष्टीय योग दिवस पर प्रदेश में आयोजित वर्चुअल योग मैराथन में जिले के दिग्गज शामिल हुए। इसी कड़ी में जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई की अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू भी शामिल हुई। इस दौरान उन्होंने विभिन्न योग की विभिन्न आसन किए। साथ ही उन्होंने योग दिवस पर अपना संदेश भी लोगों से साझा किया। इस दौरान योग का महत्व बताते हुए उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि निरोग रहने के लिए नियमित योग करें।
श्रीमती तुलसी साहू ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं योग के महत्व को समझते हैं और उन्होंने कई बार योग पर चर्चा की है। कोरोना महामारी के इस दौर में मुख्यमंत्री बघेल ने वर्चुअल योग मैराथन का आयोजन कराया जिसके माध्यम से पूरे प्रदेश के लोग योग से जुड़े। श्रीमती तुलसी साहू ने कहा कि इस समय कोरोना महामारी अपने चरम पर है और इसकी जंग में योग का महत्व बढ़ा है। अपने जीवन को स्वस्थ्य कैसे रखें इसके लिए योग को समझना बेहद जरूरी है। योग करें और निरोग रहें, यह मूलमंत्र सभी को अपनाना चाहिए। श्रीमती तुलसी साहू ने इस दौरान योग से निरोग रहने का अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा कि सभी लोग दिन में कभी भी कुछ देर का समय निकाल कर योग करें।
वर्चुअल योग मैराथन में शामिल हुई जिला कांग्रेस भिलाई की अध्यक्ष तुलसी साहू, कहा- कोरोना काल में बढ़ा है योग का महत्व
