भिलाई। तकनीकी युग में आज हर कोई डिजीटल माध्यम अपना रहा है। ऐसे में गैस एजेंसियां भी अपने ग्राहकों को सुविधा देने के लिए बुकिंग के तरीकों को आसान बना रही है। मेनुअली गैस बुकिंग से हटकर अब कुछ अलग हो रहा है। इसी कड़ी में भारत गैस द्वारा अपने उपभोक्ताओं को बुकिंग का आसान विकल्प दिया जा रहा है। वाट्सऐप के जरिए भारत गैस की बुकिंग आसानी से की जा सकती है। यही नहीं बुकिंग के साथ ही इसमें आसपा भुगतान का विकल्प भी मिलता है।
भारत गैस के डीलर प्रगति गैस एजेंसी के संचालक संजय शर्मा ने चर्चा में बताया कि घर का रसोई गैस सिलेंडर खत्म होने पर गैस एजेंसी में कॉल करने की जरूरत नहीं है। भारत गैस ने एक वाट्सएप नंबर जारी किया है जिसके जरिए आसानी से गैस की बुकिंग की जा सकती है। वाट्सएप से बुकिंग कराने के लिए आपको किस नंबर पर मैसेज करना होगा और बुकिंग का तरीका क्या है यह जानना बेहद जरूरी है। संजय शर्मा ने यह भी बताया कि गैस बुकिंग के लिए एजेंसी में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का ही इस्तेमाल करना है।
भारत गैस से ऐसे बुक करें अपना गैस सिलेंडर, जानें नंबर और पूरा प्रोसेस
- गैस बुकिंग करने से पहले आपको अपने मोबाइल में 1800224344 नंबर सेव करना है।
- इसके बाद अपने फोन में वाट्सएप ओपन करें और सेव किए नंबर के साथ चैट ओपन करें।
- चैट बॉक्स खुलने के बाद हाई या हेलो लिखकर भेजिए।
- हाई या हेलो लिखकर भेजने के बाद आपको सामने से मैसेज आएगा कि आप अपनी अपनी सुविधा अनुसार भाषा का चुनाव करें। हर भाषा के आगे एक नंबर लिखा हुआ है, उदाहरण के लिए आप अंग्रेजी भाषा में जानकारी चाहते हैं तो 1 लिखकर भेजें।
- जैसे ही आप नंबर लिखकर सेंड करेंगे आपके पास एक बार फिर से मैसेज आएगा और इसमें कई ऑप्शन्स दिखाई देंगे।
- अगर आप गैस सिलेंबर बुकिंग करना चाहते हैं तो 1 लिखकर भेजें, इसके अलावा कई अन्य सुविधाएं भी हैं जैसे कि शिकायत, पेमेंट आदि दिखेंगी।
- 1 लिखकर भेजते ही बुकिंग फार सेल्फ व अदर का मैसेज आएगा। इसमें आप अपना ऑप्शन चुन सकते हैं। इसके बाद आपको कन्फरमेशन मिल जाएगा।




