भिलाई। सीनियर सिटीजन्स डे के अवसर पर मंगलवार 15 जून को छावनी थाना परिसर में विशाल नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। छावनी थाना पुलिस द्वारा उक्त शिविर पुलिस परिवारों व सहित अन्य वरिष्ठ नागरिकों के लिए लगाया जा रहा है। थाना प्रभारी गोपाल वैश्य ने बताया कि शिविर का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर करेंगे। वहीं शिविर में एएसपी संजय ध्रुव, सीएसपी विश्वास चंद्राकर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी शामिल होंगे।
थाना प्रभारी गोपाल वैश्य ने बताया कि इस शिविर का शुभारंभ दोपहर 12 बजे किया जाएगा। शिविर में एसआर हॉस्पिटल चिखली दुर्ग द्वारा विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम मुहैय्या कराई जा रही है। एसआर हॉस्पिटल के सौजन्य से वरिष्ट नागरिकों का नेत्र परीक्षण करने के साथ ही उन्हें परामर्श दिया जाएगा। शिविर में जांच के पश्चात जिन्हें चश्में की आवश्यकता होगी उन्हें नि:शुल्क चश्मा दिया जाएगा। साथ ही जरूरी दवाएं भी नि:शुल्क दी जाएंगी। यह शिविर शाम 5 बजे तक जारी रहेगा।
सीनियर सिटीजन्स डे पर छावनी पुलिस की पहल: विशाल नेत्र जांच व परामर्श शिविर… नि:शुल्क दिए जाएंगे जरूरी दवा व चश्मे




