नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 80834 नए मामले दर्ज किए गए। स्वास्थ्य मंत्रालय की माने तो 71 दिनों बाद यानी कि दो अप्रैल के बाद कोरोना के सबसे कम दैनिक मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में सक्रिय मामलों की संख्या 11 लाख से भी कम हो गई है।
India reports 80,834 new #COVID19 cases, 1,32,062 patient discharges, and 3,303 deaths in the last 24 hours, as per Union Health Ministry.
— ANI (@ANI) June 13, 2021
Total cases: 2,94,39,989
Total discharges: 2,80,43,446
Death toll: 3,70,384
Active cases: 10,26,159
Total vaccination: 25,31,95,048 pic.twitter.com/SFoVHtjgeK
सक्रिय मामलों की संख्या 11 लाख से कम
मौजूदा समय में देश में 10,26,159 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं बीते 24 घंटे में 1,32,062 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस गए हैं। हालांकि इस दौरान चिंता की बात यह है कि बीते 24 घंटे में 3303 मरीजों ने इस खतरनाक वायरस के आगे दम तोड़ दिया है। इसके बाद कोरोना से मृतकों की संख्या 3,70,384 हो गई है।

राष्ट्रीय रिकवरी दर 95.26 फीसदी
इन नए मामलों के साथ देश में कोविड-19 की चपेट में अब तक आए लोगों की संख्या 2,94,39,989 हो गई है। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 10,26,159 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 3.49 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर सुधरकर 95.26 प्रतिशत है।
शनिवार को 19,20,477 नमूनों की जांच की गई जिसके बाद देश में कोविड-19 के लिए की गई कुल जांच का आंकड़ा 37,62,32,162 हो गया जबकि दैनिक संक्रमण दर घटकर 4.25 प्रतिशत पर आ गई है। मंत्रालय ने बताया कि यह लगातार 20 दिनों से 10 प्रतिशत के नीचे बनी हुई है। साथ ही बताया कि साप्ताहिक संक्रमण दर भी पांच प्रतिशत से नीचे आ गई है और यह 4.74 प्रतिशत दर्ज की गई।
