भिलाई। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस महामंत्री जितेन्द्र साहू के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 30 वीं पुण्यतिथि पर डीपीएस चौक रिसाली में श्रद्धाजंलि एवं शपथ कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर पर जगह जगह पानी बोतल, जूस जलजीरा, मास्क, बिस्किट व सेनेटाइजर वितरण किया गया। इस दौरान वैक्सीन सेंटर रुआबांधा, वैक्सीन सेंटर नवीन प्राथमिक शाला रुआबांधा, पंथी चौक रुआबांधा, सेंटथॉमस स्कूल, साईं मंदिर इस्पात नगर आदि जगह वितरण किया गया। वितरण कार्यक्रम का समापन गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू कर्मा भवन इस्पात नगर रिसाली में पानी बोतल, जूस जलजीरा, मास्क, बिस्किट व सेनेटाइजर वितरण कर किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई की अध्यक्ष तुलसी साहू, ब्लाक अध्यक्ष मुकुंद भाऊ, चंद्रकांत कोरे, मोंटू तिवारी, जानकी रमैया, एल्डरमैन अनूप डे, विलास बोरकर, प्रेमचंद साहू, संगीता सिंग, कीर्ति लता वर्मा, राकेश मिश्रा, केशव बंछोर, दिनेश पटेल, रज्जन अमनदीप सोढ़ी, पेनुक नेताम, जहिर अबास, सुरेंद्र बाघमारे, मनीष गौरव श्रीवास्तव, अस्वनी साहू, दुधे जंघेल, राजू साहू, प्रतिभा पाल, आदि उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस कार्यक्रम के प्रमुख योगदान राकेश मिश्रा, जिला सचिव अमनदीप सोढ़ी, एल्डरमैन प्रेमचंद साहू, एल्डरमैन कीर्ति लता वर्मा का रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में उपस्थित नोडल अधिकारी रिसाली रमाकांत साहू एल्डरमैन अनूप डे, जिला सचिव स्व: रमेश शिववशी की सुपुत्री दीक्षा एवं नेहा शिववशी, पेनुक नेताम,राजेंद्र रजक, दिनेश पटेल,मुन्ना, अमर मानिकपुरी, संजू, सूर्यकांत, रवि साहू, रेणु बंजारे, बबली, नेहा आदि का योगदान रहा।
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर डीपीएस चौक रिसाली में श्रद्धांजलि सभा: शपथ लेकर जरूरतमंदों को बांटे पानी बोतल, जूस, सेनेटाइजर व मास्क




