भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के जेएलएन अस्पताल ने कोविड के प्रथम व द्वितीय दौर में इसके उपचार में कई विभागों ने अहम भूमिका निभाई है। सेक्टर-9 अस्पताल का एक ऐसा ही महत्वपूर्ण विभाग है रेडियोलॉजी विभाग। विशेष रूप से कोविड के दूसरे दौर में बीएसपी के जेएलएन अस्पताल में कोविड मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही थी ऐसे संकट की परिस्थिति में इस अस्पताल के रेडियालॉजी विभाग पर कार्य का अतिरिक्त दबाव पडऩे लगा था। परन्तु रेडियोलॉजी विभाग ने इस दबाव के बीच बेहतरीन कार्य कर दिखाया है। रेडियोलॉजी टीम ने अपने सेवा व समर्पण की एक अनुपम मिसाल कायम की है।
कोविड के इस दूसरे दौर में सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में मरीजों की संख्या व गंभीरता में तीव्रता से वृद्धि हुई। इससे दुर्ग-भिलाई भी अछूता नहीं रहा। बीएसपी के सेक्टर-9 अस्पताल में हर दिन कोविड मरीजों की संख्या बढ़ती गई। कई ऐसे मरीज देखने में आये जिनका रैपिड एंटीजन टेस्ट से लेकर आरटीपीसीआर टेस्ट तक नेगेटिव आने के बावजूद उनमें कोविड के लक्षण दिखाई दे रहे थे। ऐसे में त्वरित सीटी स्केन व एक्स-रे जैसे परीक्षण, कोविड के उपचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है।
उत्कृष्ट इलाज, आंकड़ों की दृष्टि में
बीएसपी के जेएलएन अस्पताल में जनवरी, 2021 से अप्रेल, 2021 के मध्य रेडियोलॉजी विभाग ने 10753 एक्स-रे, 4649 सीटी स्केन, 4858 अल्ट्रासाउंड और 636 एमआरआई कर मरीजों के इलाज में महती भूमिका निभाई है। विदित हो कि इस दौरान कोविड के साथ-साथ, बीएसपी अस्पताल में अन्य मरीजों का भी इलाज किया जा रहा था। इन 4 महीनों में रेडियोलॉजी विभाग ने मरीजों के उत्कृष्ट इलाज में बेहतरीन रोल अदा किया है। कोविड के संकट में भी इस टीम ने अपना मनोबल बनाये रखा।
समर्पित टीम के सदस्य
संकट के इस घड़ी में बीएसपी के रेडियोलॉजी विभाग के एडीशनल सीएमओ डॉ प्रतीभा इस्सर के नेतृत्व में डॉ राजीव पाल, डॉ लता देवांगन, डॉ धीरज गुप्ता, डीएनबी डॉक्टर्स तथा रेडियोग्राफर्स व पैरा-मेडिकल स्टाफ तथा अन्य कर्मचारियों की टीम ने बड़ी प्रतिबद्धता से इन कार्यों को अंजाम दिया। इस टीम के कई सदस्य पॉजीटिव होने के बावजूद अपने कत्र्तव्यपथ पर डटे रहे। कोविड से ठीक होने के बाद भी वे बिना विश्राम के निरन्तर कार्य करते रहे। यह सम्पूर्ण कार्य कार्यपालक निदेशक (मेडिकल एंड हेल्थ सर्विसेस) डॉ एस के इस्सर के कुशल मार्गदर्शन तथा सीएमओ द्वय डॉ प्रमोद बिनायके तथा डॉ रविन्द्रनाथ के दिशा-निदेर्शों के साथ कुशलतापूर्वक जारी है।
सेक्टर-9 अस्पताल में कोविड उपचार में रेडियोलॉजी विभाग ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका…. सेवा व समर्पण की पेश की मिशाल
