
भिलाई। रविवार की सुबह ट्विनसिटी का मौसम खुशनुमा हो गया। सुबह से छाए बादल जमकर बरसे जिससे लोगों को भारी गर्मी व उमस से थोड़ी राहत मिली। कुछ देर की बारिश से सड़के लबालब हो गई। जबतक बारिश होती रही सड़कों पर पानी बहता रहा। बारिश के कारण मौसम में थोड़ी ठंडक घुल गई।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मौसम लगातार बदल रहा है लेकिन बारिश नहीं हो रही थी। प्रदेश में कहीं कहीं बारिश के आंकड़े दर्ज किए गए। मौसम विभाग ने अनुमान जताया था के रविवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक रविवार को सुबह बारिश हुई जिससे पारा गिरा। मौसम विभाग की माने तो एक दो दिनों तक मौसम में इस तरह का फेरबदल देखने को मिलेगा। तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना है।