रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। पहले रायपुर व दुर्ग में अत्याधिक मामले सामने आ रहे थे लेकिन अब दूसरे जिलों में मामले बढऩे लगे हैं। बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर व रायगढ़ में मामले बढ़ रहे हैं जिसके कारण सक्रिय मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 15 हजार से अधिक नए मामले सामने आए। वहीं इस बीच 11 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं। प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 8 लाख के करीब पहुंच गया है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 15 हजार 785 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। बीते 24 घंटे में 11308 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 210 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 9485 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7 लाख 87 हजार 486 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 6 लाख 53 हजार 542 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 1,24,459 हो गई है।
सर्वाधिक मरीजों में जांजगीर टॉप पर
जिलेवार मिले मरीजों में जांजगीर चांपा टॉप पर है। यहां पिछले 24 घंटों में कुल 1283 नए केस सामने आए। इसके अलावा बिलासपुर से 1223, रायगढ़ से 1220, कोरबा से 1206, रायपुर से 1008, दुर्ग से 899, बलौदाबाजार से 733, सरगुजा से 697, जशपुर से 633, राजनांदगांव से 626, मुंगेली से 615, धमतरी से 580, महासमुंद से 554, कांकेर से 551, सूरजपुर से 522, कोरिया से 511, कवर्धा से 463, बालोद से 454, बलरामपुर से 451, कोंडागांव से 302, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 299, गरियाबंद से 298, बेमेतरा से 260, बस्तर से 195, दंतेवाड़ा से 76, सुकमा से 45, बीजापुर से 41, नारायणपुर से 38 तथा अन्य राज्य से 2 केस सामने आए।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के 15785 नए मरीजों की पुष्टि…. 210 मरीजों की इलाज के दौरान मौत…. अब तक 6.50 लाख से ज्यादा मरीज हुए स्वस्थ
