भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई में कोरोना वायरस का खात्मा करने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्ण रणनीति बनाकर कोरोना वायरस का भिलाई से खात्मा किए जाने पर चर्चा हुई! कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे एवं निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर प्रियंका वर्मा ने निगम के जोन आयुक्त एवं अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बैठक में कहा कि भिलाई मे हमें कोरोना वायरस की पूर्णत: रोकथाम के लिए छोटे-छोटे पहलुओं को लेकर कार्य करने की आवश्यकता है! घर-घर सर्वे के साथ ही हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट जोन वाले क्षेत्र पर विशेष रूप से निगरानी रखी जानी होगी। इन घरों में लक्षण वाले व्यक्तियों की पहचान करना महत्वपूर्ण कार्य है, लक्षण का पता लगते ही उनका कोविड टेस्ट करवाने के निर्देश दिए हैं साथ ही उन्हें इस आधार पर एहतियातन दवाई भी उपलब्ध कराने कहा गया है।
कोविड टेस्ट के लिए प्रत्येक जोन क्षेत्र के लिए मोबाइल टीम प्रदाय की जाएगी ताकि सर्वे के दौरान लक्षण वाले व्यक्तियों का सेंपलिंग लिया जा सके। उन्होंने आगे कहा कि जिन भी घरों में केस निकल रहे हैं उनके आसपास के घरों के व्यक्तियों का सघन सर्वे किया जाए। पॉजिटिव मरीजों एवं व्यक्तियों के प्राइमरी कांटेक्ट की टेस्टिंग भी बेहद आवश्यक है। इस समय सबसे महत्वपूर्ण कार्य स्प्रेडिंग को रोकना है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए हर छोटे-छोटे प्रयास वर्तमान दृष्टिकोण में महत्वपूर्ण है।
सर्वे टीम को मिलेगी पल्स ऑक्सीमीटर, लक्षण वाले व्यक्तियों की ऑन स्पॉट हो सकेगी जांच डिप्टी कलेक्टर प्रियंका वर्मा के निर्देश पर निगम के सर्वे टीम को पल्स ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराया जाएगा, इसके लिए उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल प्रबंधन को समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए हैं। इसके होने से लक्षण वाले व्यक्तियों का ऑन स्पॉट पल्स एवं ऑक्सीजन लेवल चेक किया जा सकेगा और इस आधार पर उन्हें चिकित्सीय सलाह के लिए मार्गदर्शन दिया जाएगा। साथ ही टीम के पास कोविड जांच के लिए मोबाइल टीम होने से स्पॉट पर ही लक्षण वाले व्यक्तियों का कोरोना जांच किया जा सकेगा, टीम के पास दवाइयां भी उपलब्ध होंगी जिससे लक्षण युक्त व्यक्तियों को उनके रिपोर्ट के इंतजार पर दवाइयां उपलब्ध कराई जा सकेंगी। वही मास्क और सोशल डिस्टेंस तथा हाथों को संक्रमण मुक्त रखने सैनिटाइजर का उपयोग तथा कोविड गाइडलाइन के तहत जागरूकता अभियान प्रसारित किया जाएगा। बैठक में उपायुक्त अशोक द्विवेदी, जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, प्रीति सिंह एवं सुनील अग्रहरि, डॉक्टर जामगेड़े, सहायक राजस्व अधिकारी जावेद अली, सीपीएम तुषार वर्मा इत्यादि मौजूद रहे।
कोरोना वायरस का खात्मा करने भिलाई निगम की बैठक में बनी रणनीति…. घर-घर सर्वे के साथ ही, हॉटस्पॉट, कंटेनमेंट जोन पर रहेगी विशेष नजर…. ज्यादा केस वाले क्षेत्र बनेंगे कंटेनमेंट जोन
