भिलाई। सेक्टर-6 ए मार्केट स्थित लाइवलीहुड कालेज में 80 बेड का आइसोलेशन सेंटर स्थापित किया गया है। बुधवार को गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने इसका शुभारंभ किया। यह आइसोलेशन सेंटर जौहर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा स्थापित किया गया है। ट्रस्ट के संस्थापक व ट्रस्टी अरुण सिंह सिसोदिया व समन्वयकों में प्रदेश कांग्रेस महामंत्री जितेन्द्र साहू, मो इरफान, आशीष अग्रवाल आदि हैं।
शुभारंभ अवसर पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने इस आइसोलेशन सेंटर की स्थापना के लिए ट्रस्ट के संस्थापक व ट्रस्टी अरुण सिंह सिसोदिया सहित समन्वयकों में प्रदेश कांग्रेस महामंत्री जितेन्द्र साहू, मो इरफान, आशीष अग्रवाल आदि को शुभ्ज्ञकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह मानव सेवा की दृष्टिकोण से पुनीत कार्य है। इसके खुलने से कोरोना संक्रमण से संक्रमित लोगों को घर के जैसे माहौल मिलेगा। यहां 24 घंटे चिकित्सक मौजूद रहेंगे। आइसोलेशन सेंटर में 40 बेड में ऑक्सिजन की सुविधा दी गई है। इस सेंटर के खुलने से आसपास के लोग जो कोरोना पॉजिटिव पाए जाते हैं और होम आइसोलेशन के लिए उनके पास दिक्कतें हैं तो वे यहां रहकर चिकित्या लाभ ले सकते हैं। यहां चिकित्सकों की उपलब्धता के साथ ही भोजन की व्यवस्था की गई है। गृहमंत्री साहू ने बताया कि इस आइसोलेशन सेंटर को पिछले साल भी शुरू किया गया था लेकिन इसका उपयोग नहीं हो सका। इन दिनों जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है तो इस लिहाज से इस सेंटर का बेहतर उपयोग हो सकेगा।
लाइवलीहुड कालेज में बना 80 बेड का आइसोलेशन सेंटर…. गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने किया शुभारंभ
