भिलाई। छतीसगढ़ चेम्बर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन के मार्ग निर्देशन में शनिवार को अति आवशयक बैठक भिलाई इकाई के लिए की गई। जिसमें सर्वप्रथम गार्गीशंकर मिश्रा ने करोना के भय से मुक्ति पर प्रकाश डाला। गारगी शंकर ने टीम बनाकर कार्य करने पर जोर दिया। इसी कड़ी में जूम ई-मीटिंग का संचालन कर रहे शंकर सचदेव ने सभी युवा साथियों को एक एक करके आमंत्रित किया जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष महेश बंसल, प्रदेश मंत्री मनोज बक्तयानी ने अपने सारगर्भित विचार रखे। मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने कहा की दुर्ग जिलाधीश को पत्र लिखकर होलसेल सब्जी, फलों के मार्केट को सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंस के पालन करते हुए खोला जाने की मांग की गई है। ताकि स्ट्रीट वेंडर होलसेल मंडियों से खरीदी कर गली मोहल्लों व कॉलोनियों में घूम-घूम कर सब्जियां व फल बेच सके।
इसी कड़ी में होल सेल किराना दुकानों को सिर्फ दुकान दारों से फोन पर आर्डर लेकर सामान भेजने की छुट एवं समस्त किराना दूकान दारों द्वारा होम डिलीवरी के माध्यम से समान वितरित करने की छुट दी जानी चाहिए। अजय भसीन ने बताया की युवा साथियों द्वारा जब से लॉकडाउन लगा है तब से व्यापारियों एवं आम जन मानस के लिए हर छेत्र में भिलाई चेम्बर की टीम मदद कर रही है। इसके लिए अलग अलग मद में टीम बनायी जा रही है जिसमें अस्पतालों में बेड की उपलब्धता, आक्सीजन एवं वेंटीलेटर हेतु, रक्त प्लाज़मा, इंजेक्शन,मेडिसिन एवं वैक्सीन, डेड बोडी, एम्बुलेंस ,आरटी पीसीआर व कोविड टेस्ट ,ब्लड टेस्ट , ई-पास, फ़ूड फैसिलिटी, होम,आइसोलेशन एंड फ़ूड के लिए अलग-अलग टीम बनाये जाने की निर्णय लिया गया।
उद्योग चेम्बर भिलाई अध्यक्ष जितेन्द्र गुप्ता ने बताया की उद्योग चेम्बर की ओर से कम से कम 15 आक्सिनेटर मशीन छतीसगढ़ चेम्बर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज भिलाई द्वारा कोविड के सहतार्थ उपलब्ध कराई जाएगी। प्रदेश उपाध्यक्ष महेश बंसल, प्रदेश मंत्री मनोज बक्त्यानी ने कहा की इमरजेंसी हेतु भिलाई होटल को आक्सीजन बेड में तत्काल बदला जाना चाहिए इस हेतु जिलाधीश को पत्र लिखा जा रहा है। जूम मीटिंग में मुख्य रूप से अंकित जैन, अंकुर शर्मा, राम ओबराय, हरीश शर्मा, श्रीमती गीता वर्मा,राहुल चेलानी, राजीव गुप्ता, ऋषभ वर्मा, विकास आहूजा, संजय चौबे दुर्ग, श्रीमती सरोजनी पाणिग्रही, लक्ष्मण ऐलानी, दिनेश जांगडे, दीपक, नरेश गुप्ता अक्षय गुप्ता, संजय चौबे व शंकर सचदेव आदि शामिल रहे।
चेम्बर की मांग: होलसेल सब्जी, फलों के मार्केट को सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंस के पालन करते हुए खोला जाए




