रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है। सीएम बघेल आज सुबह अपने रायपुर निवास से पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर पहुंचें। यहां उन्होंने टीका लगवाया। टीका लगवाने के बाद अपने संदेश में उन्होंने कहा कि सभी के लिए टीका लगवाना जरूरी है। टीका लगवाएंगे तभी कोरोना को हरा पाएंगे। सीएम बघेल ने सभी पात्र लोगों को अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र में जाकर टीका लगवाने की अपील की। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, स्वास्थ्य विभाग की अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु जी पिल्लै, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला, चिकित्सा शिक्षा विभाग के संचालक डॉ. आरके सिंह, कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव, रायपुर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. विष्णु दत्त, डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विनीत जैन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मीरा बघेल मौजूद थीं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लगवाया कोरोना वैक्सीन… बोले कोरोना से बचाव के लिए जरूरी है टीका
By
@dmin

Chief Minister Bhupesh Baghel to install Corona vaccine… said vaccine is necessary
You Might Also Like
@dmin
Advertisement



