
भिलाई। यातायात पुलिस द्वारा इन दिनों मोडिफाइड मोटरसाइकिल चलाने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके तहत बुधवार को यातायात विभाग द्वारा कार्रवाई कर एक दर्जन वाहन जब्त किए। वहीं 6 वाहन चालकों पर नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई हुई। इसके तहत एक वाहन का 15 हजार और एक वाहन का 12 हजार रुपए चालान काटा गया। वहीं चार मोटर साइकिल के लिए 10-10 हजार रुपए का चालान लिया गया।
दुर्ग एसपी प्रशांत ठाकुर के निर्देशानुसार तथा डीएसपी यातायात गुरजीत सिंह के नेतृत्व में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा मोडिफाइड मोटरसाइकिल चालकों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। ऐसे वाहन चालक जो मोडीफाई सायलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण एवं सड़को में हुडदंग करते हुए तेज रफ्तार वाहन चलाते हैं एक 12 वाहनों को जब्त किया गया। इन सभी वाहन चालक से ड्रायविंग लायसेंस और वाहन के कोई भी कागजात नहीं पेश करने पर वाहन को जप्त कर न्यायालय पेश करने हेतु सुरक्षार्थ रखा गया था। जिसमें से 06 वाहनों को माननीय यशोदा नाग, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेड दुर्ग के न्यायालय में प्रस्तुत किये जाने पर न्यायाधीश द्वारा वाहन चालकों पर नये मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 15000 रुपए, 12000 रुपए एवं चार वाहन चालको को 10000-10000 रुपए के अर्थदण्ड से दंडित किया गया।
यातायात पुलिस शहर के आम नागरिकों से यह अपील है कि आपके आस पास ऐसे वाहन चालक हो शहर की यातायात की व्यवस्था को बाधित करते है उनके वाहन नंबर यातायात वाट्सअप नंबर 9479192029 पर भेजे। यातायात पुलिस दुर्ग सभी तेज रफ्तार वाहन चलाने वाले वाहन चालको को चेतावनी दी जाती है कि वे अगर वाहन तेज गति से चलाते पाये जाएंगें तो उनके विरुद्ध कठोर दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।




