रायपुर। राजधानी रायपुर के सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में 13 से 21 मार्च, 2021 तक छत्तीसगढ़ साहित्य महोत्सव और 19वां राष्ट्रीय किताब मेला का आयोजन किया जा रहा है । इस किताब मेला में भारत सरकार के प्रकाशन विभाग का स्टॉल आकर्षण का प्रमुख केन्द्र बना हुआ है। छत्तीसगढ़ साहित्य महोत्सव और 19वां राष्ट्रीय किताब मेला में आम नागरिकों के लिए प्रवेश की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है।
देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारत सरकार द्वारा संचालित आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत प्रकाशन विभाग द्वारा इस मेले में स्वतंत्रता संग्राम, महात्मा गांधी एवं अन्य स्वतंत्रता सेनानियों पर प्रकाशित किताबें उपलब्ध कराई गयी हैं । प्रकाशन विभाग, नई दिल्ली के सहायक निदेशक ने बताया कि प्रकाशन विभाग के स्टॉल में गांधी का संपूर्ण वांगमय सहित राष्ट्रीय आंदोलन कालखण्ड, कला एवं संस्कृति पर महत्वपूर्ण पुस्तकें उपलब्ध हैं।
छत्तीसगढ़ साहित्य महोत्सव एवं राष्ट्रीय किताब मेला में प्रकाशन विभाग का स्टॉल प्रमुख आकर्षण




